औरंगाबाद : नवरात्र को लेकर जहां पूरे देश में भक्ति का माहौल है. वहीं, बिहार के औरंगाबाद जिला के नवीनगर में एक कलयुगी पिता और चाचा ने अपने ही दो वर्ष की कन्या सरिता कुमारी की जमीन पर पटक-पटक कर हत्या कर दी. मां दुर्गा स्वरूप अपनी बेटी की हत्या करते हुए उस कलयुगी पिता का कलेजा भी नहीं कांपा. हत्या का कारण किसी महिला से अवैध संबंध का विरोध करना रहा. सूत्रों की माने तो बेटी के साथ मां की भी हत्या की योजना पति व भसुर ने बनायी थी.जानकारी के अनुसार, नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव में पिता प्रमोद राम और चाचा सुरेश राम ने अपनी दो वर्षीय बेटी की पटक कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर टंडवा पुलिस ने शव को बरामद करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि पता चला कि प्रमोद राम और उसकी पत्नी के बीच किसी महिला के साथ अवैध संबंध को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर गुरुवार की रात प्रमोद राम और उसकी पत्नी के बीच बहस हुई, जिसके बाद उसने बच्ची को उठा लिया. बेटी को बाहर लेकर प्रमोद राम निकला और जानवरों के बांधने वाले खूटे पर पटक दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. चाचा ने भी पिता का सहयोग किया. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. वैसे लोगों की मानें, तो मां-बाप के बीच हो रही बहस में बेटी पहुंच गयी और मां के समीप जाकर रोने लगी. इसी बीच गुस्से से तमतमाये पिता को बेटी के मां से सटना अच्छा नहीं लगा, जिसके बाद उसने खतरनाक फैसला ले लिया. जानकारी मिली कि घटना के बाद गांव वालों ने परिजनों के साथ हत्यारे पिता और चाचा को बंधक बनाये रखा.
जब टंडवा थानाध्यक्ष मो साजिद हुसैन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे तब दोनों आरोपितों को सुपुर्द कर दिया गया. मृतका की मां ने टंडवा थाने में एक आवेदन देकर पति के साथ-साथ भसुर सुरेश राम को आरोपित बनाया है. पत्नी के अनुसार, बेटी की हत्या करने में पति प्रमोद के साथ-साथ चाचा सुरेश राम भी सहयोगी बना. ज्ञात हो कि 24 जून को नवीनगर के धनहारा गांव में रोशन कुमार लाठौर नामक पिता ने अपने बच्चे का शक्ल उससे नहीं मिल ने पर पटक-पटक कर हत्या कर दी थी.

