औरंगाबाद : शराबबंदी के बाद भी औरंगाबाद जिला के नवीनगर में शराब धंधेबाजों को मनोबल सर चढ़ कर बोल रहा है. नवीनगर शहर में शराब में कमी होने के बजाय दिन दूना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की यहां सड़क पर बिखरी शराब को लूटने की होड़ मच जाती है और वह भी खुलेआम. ऐसा ही कुछ शनिवार को दिन दहाड़े शराब लूटने की यह दूसरी घटना है.
इसके पहले 28 जून को नवीनगर थाना गेट से महज दो सौ गज की दूरी पर टंडवा रोड में हनुमान मंदिर के पास एक घटना घटी थी. जिसमें शराब धंधेबाज पल्सर बाइक पर बोरे में भर कर ले जा रहे शराब का बोरा गिर कर फट गया था और बीच सड़क पर गिरे शराब को लुटने के लिए आम लोगों में होड़ मच गयी थी. देखते ही देखते लगभग 200 शराब पाउच कुछ ही मिनटों में समाप्त हो गया था.
इस शराब लूट की घटना को लोग अभी पुरी तरह भूल भी नहीं पाये थे की नवीनगर में दूसरी बार शराब लूट की घटना सामने आ गयी. हुआ यह की एक शराब धंधेबाज बाइक पर दो बोरा शराब लाद कर लें जा रहे थे. इसी दौरान बस स्टैंड से कुछ दूरी पर बाजार आयी एक महिला से बाइक टकरा गयी, जिसके बाद बाइक पर लदी शराब की बोरी खुल गयी और बाइक सहित धंधेबाज सड़क पर गिर पड़ा और शराब सड़क पर बिखर गयी. उसके बाद बाजार आने-जाने वालों के साथ वहां के दुकानदार भी शराब लूटने में जुट गये.
वहीं, अपनी आंखों के सामने शराब लूटते देख धंधेबाज बाइक छोड़ वहां से भाग निकला. जबतक पुलिस वहां पहुंची फटे हुए एक बोरे का पूरा शराब खत्म हो चुका था. दूसरे बोरे में बची शराब को पुलिस थाने में ले आयी. थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि शराब बरामद कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.