औरंगाबाद : हसपुरा मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा पीरू के मैनेजर का एक नर्तकी के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर को पटेल चौक के पास विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
रात में करीब साढ़े 10 बजे बैंक मैनेजर मनीष कुमार मिश्रा पहुंचे, जिन्हें सम्मान के साथ कार्यक्रम में बैठाया गया. कुछ देर बाद वे नर्तकी के साथ नाचने लगे व अश्लील हरकत करने लगे. जब मना किया गया तो धमकी दी और फिर हसपुरा थाना में एक झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. वहीं, बैंक प्रबंधक ने कहा कि दिलीप कुमार शौंडिक नामक व्यक्ति की साजिश है. इधर, हसपुरा के दिलीप शौंडिक व बैंक प्रबंधक के बीच का विवाद थाना से लेकर डीएम व एसपी के पास पहुंच गया. इधर, मैनेजर ने हसपुरा थाना में दिलीप कुमार शौंडिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बैंक मैनेजर शिवहर जिले के हथिसार गांव के रहने वाले है. बैंक प्रबंधक से जब विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में नर्तकी के साथ नृत्य करने व वीडियो वायरल होने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत कार्यक्रम में जबरन बैठा गया और फिर नर्तकी को पास भेजकर वीडियो फोटो बनाया गया.
