औरंगाबाद : बिहार में अपराधियों का हौसला बढ़ते जा रहा है. प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधी अपने इरादे में कामयाब हो रहे हैं. ताजा मामला औरंगाबाद जिले के बारूणा थाना अंतर्गत NH 2 पर स्थित बब्लू लाइन होटल के पास की है. जहां, अपराधियों ने गाड़ी रुकवाकर युवक को गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक संजीत अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से औरंगाबाद की तरफ जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में तीन अपराधियों ने इशारा कर स्कार्पियो रूकवाया और उसे गोली मार दी.
गोली की आवाज सुन कर आस पास के लोग वहां पहुंचे और घायल युवक को औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गये. लेकिन, घायल युवक ने अस्पताल जाने के क्रम में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़कर तीन अपराधियों में से एक को पकड़ा लिया. ग्रामीणों ने अपराधी की पहले तो जम कर धुनाई कर दी. उसके बाद सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
मृतक के भाई रंजीत ने बताया कि संजीत सुबह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से किसी काम से बाहर गया था. कुछ देर के बाद हमलोगों के पास कॉल आया कि जल्दी से सदर अस्पताल आ जाइए, आपके भाई को किसी ने गोली मार दी गयी है. जब हम अस्पताल पहुंचे तो देखा कि संजीत खून से लथपथ एक बेड पर पड़ा था. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में संजीत की मौत हो गयी थी. हत्या की खबर से रंजीत के घर में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.