औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार और पड़ोसी राज्य झारखंड में कुख्यात नक्सली के रूप में चर्चित गणेश यादव उर्फ विमल जी को औरंगाबाद पुलिस ने झारखंड के एक जिले से गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस के अधिकारी गिरफ्तारी से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं,
पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनामी नक्सली शुक्रवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ा. पता चला कि गणेश यादव उर्फ विमल मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव का रहने वाला है और इसके खिलाफ औरंगाबाद के मदनपुर और माली थाने में कई कांड दर्ज हैं .इसके अलावा बिहार और झारखंड के कई थानों को इसकी तलाश थी.
यह भी पता चला है कि विमल जी पर झारखंड सरकार ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था. इसकी पुलिस पर हमला, विस्फोट कर इमारतों को उड़ाना आदि कई नक्सली घटनाओं में संलिप्तता थी. सूत्रों की माने तो विमल की गिरफ्तारी से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को एक बड़ा झटका लगा है