23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द से जल्द करें कार्य का निष्पादन : जिलाधिकारी

डीएम ने की जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक औरंगाबाद नगर : जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने जनवरी माह में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर सभी विभाग के पदाधिकारियों को तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि जो भी योजनाएं चलायी जा […]

डीएम ने की जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक

औरंगाबाद नगर : जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने जनवरी माह में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर सभी विभाग के पदाधिकारियों को तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि जो भी योजनाएं चलायी जा रही है उसका क्रियान्वयन सत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करे. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी. बीपीएल परिवारों के घरों में बिजली, पेयजल,
शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करे. जिला गोपनीय पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विधायक, विधान पार्षद द्वारा उठाये गये मामलों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें. कब्रिस्तान घेराबंदी की समीक्षा के क्रम में जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिलें में जितने भी कब्रिस्तान है उसका घेराबंदी कराना सुनिश्चित करे. दहेज विवाह व बाल विवाह निषेध अभियान के प्रति जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करे.
जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित छात्रवृत्ति, मेधावृत्ति की राशि प्राप्त कर लाभुकों को राशि देना सुनिश्चित करें. प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि अागामी शीतलहर को देखते हुए संबंधित अंचलाधिकारियों को आवांटन प्राप्त करने हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजे. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा रिक्त पदों पर समायोजन हेतु कार्रवाई करने एवं 42 स्वीकृत पदों के विरुद्ध रोस्टर तैयार करते हुए विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करे. प्रभारी पदाधिकारी समान शाखा को निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी सम्मान योजना के अंतर्गत अाधारकार्ड के साथ राशि भुगतान करना सुनिश्चित करे. बैठक में और कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें