कार्यक्रम. लाेजपा की ओर से समारोह आयोजित
Advertisement
”दाउदनगर-नासरीगंज सड़क बनेगी एनएच”
कार्यक्रम. लाेजपा की ओर से समारोह आयोजित अभिनंदन समारोह में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी लिया भाग कहा, डालमियानगर रेलवे कारखाने का अगले साल होगा शिलान्यास औरंगाबाद कार्यालय : काराकाट की जनता ने जिस उम्मीद के साथ हमें सांसद बनाया और फिर केंद्रीय मंत्री बनाने में जिम्मेदारी निभायी, उस जनता के लिए हमने विकास […]
अभिनंदन समारोह में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी लिया भाग
कहा, डालमियानगर रेलवे कारखाने का अगले साल होगा शिलान्यास
औरंगाबाद कार्यालय : काराकाट की जनता ने जिस उम्मीद के साथ हमें सांसद बनाया और फिर केंद्रीय मंत्री बनाने में जिम्मेदारी निभायी, उस जनता के लिए हमने विकास का पिटारा खोला है. औरंगाबाद के नवीनगर और देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी दिलायी. वर्ष 2018 में दोनों विद्यालय संचालित होने लगेंगे. डालमियानगर रेलवे कारखाना पर आवाज उठायी थी, जिसका परिणाम हुआ कि भारत सरकार ने उसे राइट्स दिया. अगले साल डालमियानगर रेलवे कारखाना का शिलान्यास होगा.
ये बातें शनिवार को लाेजपा के जिला कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कही. उन्होंने कहा कि ओबरा से दाउदनगर के लिए एक सड़क बनायी जा रही है, जिसकी सैद्धांतिक स्वीकृति दिलायी गयी है. दाउदनगर-नासरीगंज सड़क को एनएच बनाने की भी स्वीकृति मिल गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अलावे अन्य क्षेत्रों में भी तेजी के साथ विकास किये गये हैं और अगले वर्ष के प्रारंभ से ही बचे हुए गांवों व पंचायतों के साथ-साथ शहरी इलाकों में विकास के कार्यों में तेजी आयेगी.
गरीबी व भ्रष्टाचार से लड़ाई का फूंक दिया गया है बिगुल : केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के अभिनंदन समारोह में लोजपा के मगध प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. केंद्र व राज्य में हमारी सरकार होते हुए भी हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. जिले के अधिकारी बिना पैसे और घूस के काम नहीं करते. हमारे बातों को नहीं माना जाता. गरीबों को आनाज नहीं मिल रहा है. आवास योजना में 10 से 20 हजार रुपये की घुसखोरी चल रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों से 3500 रुपये की वसूली की जा रही है.
सरकारी विद्यालयों के शिक्षक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा कर सरकारी व्यवस्था का मुंह चिढ़ा रहे हैं. क्या इस व्यवस्था में रह पाना संभव है? सरकारी अधिकारी ही सरकार को बदनाम कर रहे हैं. हम भी जनता के हिमायती हैं,आखिर किस मुंह से उनकी समस्या का समाधान करेंगे. श्री सिंह ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि हम रालोसपा के साथ हैं
तो रालोसपा के कार्यकर्ता और आप हमारे भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में सहयोग करें. कार्यक्रम के दौरान लोजपा अध्यक्ष अनुप ठाकुर, मीडिया प्रभारी सुधीर शर्मा, रालोसपा अध्यक्ष राजीव कुमार बबलू, अशोक मेहता, चंद्रभूषण वर्मा, संजीत शर्मा, विजय सिंह, संतोष सिंह, दलित सेना अध्यक्ष अजय पासवान, रविंद्र शर्मा, दिग्विजय सिंह, कुसुम देवी, पुजारी पासवान, वीरेंद्र सिंह, पूनम देवी, संजय सिंह, बच्चा पासवान, लव सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement