21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने चादरपोशी कर मांगी शांति की दुआ

औरंगाबाद नगर : हजरत सैयदना चुपशाह बाबा रहमतुल्लाह आले के 32वें सालाना उर्स के मौके पर जिलाधिकारी कवंल तनुज ने चादरपोशी की. हजरत सैयदना चुपशाह बाबा रहमतुल्लाह आले का मजार शरीफ पठान टोली मुहल्ले में स्थित है, बताया जाता है कि यहां बहुत ऐसे मरीज आते हैं, जिन्हें भूत प्रेत की संकट होती है और […]

औरंगाबाद नगर : हजरत सैयदना चुपशाह बाबा रहमतुल्लाह आले के 32वें सालाना उर्स के मौके पर जिलाधिकारी कवंल तनुज ने चादरपोशी की. हजरत सैयदना चुपशाह बाबा रहमतुल्लाह आले का मजार शरीफ पठान टोली मुहल्ले में स्थित है, बताया जाता है कि यहां बहुत ऐसे मरीज आते हैं, जिन्हें भूत प्रेत की संकट होती है और यहां आकर वह अपनी हाजिरी देते हैं और उनका इलाज सफल पूर्वक हो जाता है. गौरतलब है कि हजरत चुपशाह रहमतुल्लाह आले ऐसी शख्सियत का नाम है

जो शैतानों को अपने बस में कर लिया करते थे. यह एक फरिश्ते के रूप में औरंगाबाद के सर जमीं पर करीबन 40 वर्ष पूर्व आये थे. इनके तन पर कोई भी वस्त्र नहीं होता था और यह कुछ बोलते भी नहीं थे, इसलिए इनका नाम चुपशाह रखा गया था. कहा जाता है कि इनके दरबार में जो भी आता है, वह खाली हाथ नहीं जाता. इन पर अल्लाह का करम है और इनके जरिये मरीज अपना पैगाम अल्लाह को भेजते हैं. रविवार को इनका 32वें सालाना उर्स पर चादरपोशी की और चादर, इत्र, गुलाब जल, फूलों की चादर चढ़ाकर शहरवासियों के लिए दुआएं और इस जिले के विकास लिए भी दुआ की.

इस मौके पर अब्दुल्लाह राजा, मो शाहनवाज रहमान सल्लू खान, खान इमरोज, मो अरमान, अमरेश कुमार सिंह, बबलू खान, फिरोज खान, वसीम कुरैशी , मो अजहर, अल्ताफ कुरैशी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें