गोह-हसपुरा : डिंडिर खेल मैदान में मजदूर किसान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने फुटबॉल उछाल कर किया. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संयोजक सह पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने किया. आयोजन पर मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से छात्राओं में खेल की भावना जागृत होती है और उन्हें बेहतर मुकाम हासिल होता है.
टूर्नामेंट का पहला मैच धनबाद और बोकारो टीम के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में बोकारो की टीम ने धनबाद की टीम को 1-0 से हराकर परिणाम अपने पक्ष में किया और शील्ड पर कब्जा जमाया. संजीत शर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में लड़कियां लड़को से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. जरूरत है उनके भीतर छिपे प्रतिभा को तरासने की. श्री शर्मा ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष समान शिक्षा का लाभ सबको मिले.