7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का मंत्री ने किया उद्घाटन

गोह-हसपुरा : डिंडिर खेल मैदान में मजदूर किसान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने फुटबॉल उछाल कर किया. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संयोजक सह पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने किया. आयोजन पर मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन […]

गोह-हसपुरा : डिंडिर खेल मैदान में मजदूर किसान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने फुटबॉल उछाल कर किया. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संयोजक सह पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने किया. आयोजन पर मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से छात्राओं में खेल की भावना जागृत होती है और उन्हें बेहतर मुकाम हासिल होता है.

टूर्नामेंट का पहला मैच धनबाद और बोकारो टीम के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में बोकारो की टीम ने धनबाद की टीम को 1-0 से हराकर परिणाम अपने पक्ष में किया और शील्ड पर कब्जा जमाया. संजीत शर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में लड़कियां लड़को से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. जरूरत है उनके भीतर छिपे प्रतिभा को तरासने की. श्री शर्मा ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष समान शिक्षा का लाभ सबको मिले.

बिना शिक्षकों के मॉडल स्कूल का हुआ उद्घाटन
डिंडिर के जिस मॉडल स्कूल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने किया ,उस स्कूल में न तो शिक्षकों की पदस्थापना की गयी है और न ही उपस्कर ही लगे है. चर्चा है कि जिस स्कूल में कोई व्यवस्था ही नहीं उस स्कूल के उद्घाटन का कोई औचित्य ही नहीं बनता है. सवाल यह उठता है कि आखिर उद्घाटन हुआ तो क्यूं. हालांकि केंद्रीय मंत्री से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरी व्यवस्था उपलब्ध हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें