Advertisement
बघोई बाजार में कपड़ा दुकान व शृंगार स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान
दोनों दुकानें पूरी तरह राख औरंगाबाद शहर : फेसर थाना क्षेत्र के बघोई बाजार में मंगलवार की रात अगलगी की घटना में दो दुकान जलकर राख हो गया़ नेहा रेडिमेड और मुकेश शृंगार स्टोर नामक दो दुकान पूरी तरह जल गया़ दोनो दुकान मालिकों को लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ़ आग कैसे लगी […]
दोनों दुकानें पूरी तरह राख
औरंगाबाद शहर : फेसर थाना क्षेत्र के बघोई बाजार में मंगलवार की रात अगलगी की घटना में दो दुकान जलकर राख हो गया़ नेहा रेडिमेड और मुकेश शृंगार स्टोर नामक दो दुकान पूरी तरह जल गया़ दोनो दुकान मालिकों को लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ़ आग कैसे लगी और किस परिस्थिति में लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है़क कपडा दुकान मालिक सुरेंद्र यादव व शृंगार स्टोर मालिक मुकेश कुमार ने फेसर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है़
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है़ घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार दोनों दुकान मालिक देर शाम अपनी-अपनी दुकानें बंद कर अपने गांव बखारी चले गये थे़ मध्य रात्रि कुछ लोगों ने रेडिमेड दुकान से धुंआ उठते देखा और फिर इसकी तत्काल सूचना स्थानीय थाना व दुकान मालिक को दी़ देखते-देखते रेडिमेड व श्रृंगार स्टोर आग की लपटे निकलनी शुरू हो गयी़ दुकान मालिक वहां पहुंचा और फिर ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया सुरेंद्र ने बताया कि उसे तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है, जबकि मुकेश की माने तो लगभग दो लाख रुपये का नुकसान उसे भी उठाना पडा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement