Advertisement
सदर अस्पताल में प्रसव के लगते हैं 1000 रुपये !
गड़बड़ी. जांच करने पहुंचे एसडीओ से प्रसूता ने की शिकायत डीएम के आदेश पर जांच के लिए पहुंचे थे एसडीओ प्रसव वार्ड में दो महिलाओं ने की रुपये लिये जाने की शिकायत सभी ममताकर्मियों को एसडीओ ने बुला कर लगायी फटकार औरंगाबाद कार्यालय : सदर अस्पताल की कुव्यवस्था से नाराज डीएम कंवल तनुज के आदेश […]
गड़बड़ी. जांच करने पहुंचे एसडीओ से प्रसूता ने की शिकायत
डीएम के आदेश पर जांच के लिए पहुंचे थे एसडीओ
प्रसव वार्ड में दो महिलाओं ने की रुपये लिये जाने की शिकायत
सभी ममताकर्मियों को एसडीओ ने बुला कर लगायी फटकार
औरंगाबाद कार्यालय : सदर अस्पताल की कुव्यवस्था से नाराज डीएम कंवल तनुज के आदेश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़
नशामुक्ति केंद्र से लेकर जेनरल वार्ड, शिशु वार्ड और फिर प्रसव वार्ड में भरती मरीजों से काफी देर तक व्यवस्था पर पूछताछ की़
मरीजों से नाश्ता, भोजन व साफ-सफाई पर जानकारी ली़ प्रसव वार्ड में आशा, ममता व नर्साें द्वारा प्रसव के दौरान मरीजों के परिजन से पैसा उगाही करने की बात भर्ती महिला मरीजों ने कही़ ओबरा रजवारा की कौशल्या देवी ने कहा कि सुबह-सुबह उन्हें फल, दूध, अंडा नाश्ता के रूप में दिया गया, लेकिन प्रसव के बाद एक हजार रुपया प्रसव वार्ड की कर्मियों ने ले लिया़ चौरिया की मंजू देवी ने कहा कि उन्हें नास्ता नही मिला है, इस पर एसडीओ ने आउटसोर्सिंग संचालक से पूछा, तो उन्होंने कहा कि डॉक्टरो द्वारा डायट ही नहीं लिखा गया़ इस पर एसडीओ ने अस्पताल मैनेजर को फटकार लगायी.
बरौली गांव की संगीता कुमारी ने शिकायत किया कि आठ बजे सुुबह उसका प्रसव हुआ और फिर तुरंत ममताकर्मियों ने पैसे की उगाही कर ली़ एसडीओ ने अस्पताल के सभी ममता को एक साथ बुला कर सुधरने की नसीहत दी़. कहा कि यह आखिरी मौका है, फिर सीधे जेल भेजने की कार्रवाई होगी़
एसडीओ ने भर्ती मरीजों को लिखे जानेवाले डायट रजिस्टर की जांच की़ आउटसोर्सिंग संचालक से भी पूछताछ की़ एसडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है़
कई विभागों का प्रभार है सर : एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने नशामुक्ति केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया. केंद्र के डॉक्टर कुमार महेंद्र प्रताप से जरूरी पूछताछ की़
डॉक्टर महेंद्र ने बताया कि उन्हें पांच विभागों की जिम्मेवारी दी गयी है सर, अब कोई आरोप लगायेगा, तो बिल्कुल जांच की जाये. हम अपनी जगह पर सही हैं और ईमानदारी से काम करते हैं. एसडीओ ने अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार प्रसाद और अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन से भी काफी देर तक पूछताछ की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement