Advertisement
नक्शा से हट कर बनायी है दुकान, तो हो जाएं सावधान
डीएम ने नगर पर्षद के कार्यपालक अधिकारी को दिया जांच का जिम्मा रिपोर्ट मिलते ही शुरू होगी अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई दुकानों के बाद मकानों पर भी चलेगा प्रशासन का डंडा औरंगाबाद नगर : नगर पर्षद क्षेत्र में जो भी व्यवसायी प्रतिष्ठान स्वीकृत नक्शा के अनरूप नहीं बनाये गये हैं, उनकी जांच कर कार्रवाई […]
डीएम ने नगर पर्षद के कार्यपालक अधिकारी को दिया जांच का जिम्मा
रिपोर्ट मिलते ही शुरू होगी अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई
दुकानों के बाद मकानों पर भी चलेगा प्रशासन का डंडा
औरंगाबाद नगर : नगर पर्षद क्षेत्र में जो भी व्यवसायी प्रतिष्ठान स्वीकृत नक्शा के अनरूप नहीं बनाये गये हैं, उनकी जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने दिया है.
गुरुवार को डीएम कंवल तनुज ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शहर में कई ऐसे प्रतिष्ठान बनाये गये हैं, जो नगर पर्षद के नक्शा के अनुरूप नहीं हैं. उसकी जांच कराने के लिए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार को निर्देश दिया गया है. वहीं कहा गया है कि जल्द ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच कर रिपोर्ट सौंपे और जो लोग नगर पर्षद के नक्शा के अनुरूप अपना व्यवसाय प्रतिष्ठान नहीं बनाये हैं, वैसे प्रतिष्ठानों को जल्द ही तोड़ दिया जायेगा.
डीएम ने यह भी कहा कि इसके बाद शहर में बने हुए मकानों की भी जांच करायी जायेगी कि कौन लोग नक्शा के अनुसार मकान नहीं बनाये हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना जरूरी है.
शहर साफ, सुंदर व स्वच्छ दिखे, इसके लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है. रमेश चौक का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. उसके बाद शहीद जगतपति उद्यान बनाया जायेगा, जहां पर अनेकों प्रकार के फूल, पौधे व घास लगाये जायेंगे.
वही रंग-बिरंगी लाइटों से पार्क को सजाया जायेगा. जब ये दोनों कार्य संपन्न हो जायेगा, तो रमेश चौक से लेकर नावाडीह मोड़ तक सड़क के दोनों किनारे ग्रिल लगाया जायेगा, ताकि लोग सड़क पर अतिक्रमण नहीं कर सकें. यह सभी कार्य आनेवाले कुछ ही महीनों में पूरा कर लिया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement