Advertisement
कोर्ट कैंपस में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ाया युवक
पहले भी कोर्ट कैंपस में जज की कार से चुरा चुका है बैटरी सुरक्षा में तैनात सिपाहियों की चौकसी से मौके पर पकड़ा गया औरंगाबाद सदर. औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय परिसर से बुधवार को एक युवक नल की चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया़ मामला उस वक्त का है, जब कोर्ट परिसर काफी व्यस्त था और […]
पहले भी कोर्ट कैंपस में जज की कार से चुरा चुका है बैटरी
सुरक्षा में तैनात सिपाहियों की चौकसी से मौके पर पकड़ा गया
औरंगाबाद सदर. औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय परिसर से बुधवार को एक युवक नल की चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया़ मामला उस वक्त का है, जब कोर्ट परिसर काफी व्यस्त था और लोगों की गहमा-गहमी भी खूब थी़ इसी दौरान एक युवक जिला जज के कार्यालय के पीछे लगे नल को खोल रहा था़, जिसे कोर्ट परिसर में तैनात सिपाहियों ने नल चोरी करते देख धर दबोचा़ युवक चोरी करते अभी पकड़ा ही गया था कि सिपाहियों की आंखों में धूल झोंक कर भाग भी खड़ा हुआ़ हालांकि, कोर्ट परिसर में भीड़-भाड़ रहने के कारण चोर-चोर का हल्ला होने पर यमुनानगर निवासी संतोष गिरी ने युवक को पकड़ लिया़ इसके बाद वे नल की चोरी कर रहे युवक को सिपाहियों के हवाले कर दिया़.
कोर्ट परिसर में तैनात एसआइ रामायण मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये युवक का नाम मो मुमताज है और यह टिकरी मुहल्ले का रहनेवाला है़ तीन वर्ष पूर्व भी यह युवक मजिस्ट्रेट के वाहन से बैटरी चुरा लिया था और इस मामले में उसे जेल भी हुई थी़ फिलहाल मो मुमताज का मेडिकल चेकअप सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement