Advertisement
मारपीट में छह लोग घायल
सभी घायलों का निजी क्लिनिक में हुआ इलाज औरंगाबाद शहर : सदर प्रखंड के फेसर में थाने की चहारदीवारी के निर्माण के दौरान जम कर बवाल हुआ. गैरमजरूआ जमीन को अपना बताते हुए दो पक्ष आपस में भिड़ गये. पता चला कि मारपीट की घटना में गोविंद दूबे, रणविजय, रानी देवी, लूटन यादव, रवि कुमार, […]
सभी घायलों का निजी क्लिनिक में हुआ इलाज
औरंगाबाद शहर : सदर प्रखंड के फेसर में थाने की चहारदीवारी के निर्माण के दौरान जम कर बवाल हुआ. गैरमजरूआ जमीन को अपना बताते हुए दो पक्ष आपस में भिड़ गये. पता चला कि मारपीट की घटना में गोविंद दूबे, रणविजय, रानी देवी, लूटन यादव, रवि कुमार, विश्वनाथ यादव सहित अन्य कई लोगों को चोटें आयीं और उनका इलाज किसी प्राइवेट अस्पताल में किया गया. सदर सीओ शंकर लाल विश्वास फेसर पहुंचे और विवादित जमीन की मापी करायी. सीओ ने कहा कि लगभग एक एकड़ 80 डिसमिल भूमि है, जिसमें पशु अस्पताल, पंचायत भवन, विद्यालय और थाना परिसर है. कुछ लोग सरकारी भूमि को अपना बताते हैं. जमीन की मापी करा कर 45 डिसमिल जमीन फेसर थाने के लिए अलग कर दी गयी है.
फेसर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि कुछ लोग गैरमजरूआ जमीन को रैयती जमीन बताते हैं. फेसर थाना की चहारदीवारी का निर्माण शुरू होने पर कुछ लोगों ने हंगामा किया था. अब सीओ के समक्ष मापी करा कराने के बाद स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. चहारदीवारी का निर्माण तेज गति से चल रहा है. इसमें कोई विवाद नहीं है. इधर, घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार फेसर थाना की चहारदीवारी के निर्माण के दौरान एक पक्ष के लोगों ने निर्माण कार्य को श्मशान की भूमि और खेल मैदान बता कर रोकना चाहा.
इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों को यह नागवार गुजरा और फिर दोनों पक्ष थाना के समीप ही भीड़ गये. एक पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि जिस वक्त दोनों पक्षों में लड़ाई हो रही थी, उस वक्त पुलिस तमाशा देख रही थी. हालांकि, फेसर थानाध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोगों ने बेवजह के विवाद को तूल दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement