14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लीटर केरोसिन में पूरे महीने कैसे चले काम

शहरी क्षेत्र में केवल एक लीटर, जबकि गांवों में सवा दो लीटर मिल रहा केरोसिन दाउदनगर अनुमंडल सरकार द्वारा गरीब परिवारों को मिलनेवाले अनाज के बाद अब केरोसिन में भी कटौती कर दी गयी है. अब शहरी क्षेत्र के कार्डधारियों को प्रति कार्ड एक लीटर और ग्रामीण क्षेत्र के कार्डधारियों को प्रति कार्ड सवा दो […]

शहरी क्षेत्र में केवल एक लीटर, जबकि गांवों में सवा दो लीटर मिल रहा केरोसिन

दाउदनगर अनुमंडल सरकार द्वारा गरीब परिवारों को मिलनेवाले अनाज के बाद अब केरोसिन में भी कटौती कर दी गयी है. अब शहरी क्षेत्र के कार्डधारियों को प्रति कार्ड एक लीटर और ग्रामीण क्षेत्र के कार्डधारियों को प्रति कार्ड सवा दो लीटर केरोसिन मिल रहा है.

इतनी कम मात्रा में केरोसिन मिलने से कार्डधारियों को परेशानी होना स्वाभाविक है. अब भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश लोग ऐसे हैं, जिनके यहां बिजली कनेक्शन नहीं है और वे लालटेन पर ही आश्रित हैं.

इतनी कम मात्रा में केरोसिन मिलने से रोजमर्रा के कार्यों पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है. विभागीय सूत्रों के अनुसार मई महीने के आवंटन के अनुसार भी उक्त मात्रा में ही कार्डधारियों को केरोसिन दिया गया.

ग्रामीण क्षेत्र का आवंटन : दाउदनगर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में कार्डधारियों की संख्या 40 हजार 13 है. मई महीने में 89 हजार 780.50 लीटर केरोसिन का आवंटन हुआ. इसमें 100 लीटर केरोसिन थाना के लिए सुरक्षित है. इस हिसाब से प्रति कार्डधारी सवा दो लीटर केरोसिन दिया जाना ही संभव है.

शहरी क्षेत्र का आवंटन : दाउदनगर शहरी क्षेत्र में कार्डधारी लाभुकों की संख्या 10 हजार 37 है. मई महीने में 11 हजार 617 लीटर केरोसिन का ही आवंटन हुआ. विभागीय सूत्रों ने बताया कि इसमें 940 लीटर केरोसिन अनुमंडल के लिए सुरक्षित है. 700 लीटर तेल हॉकर के माध्यम से शहरी क्षेत्र में बांटा जाना है. इस प्रकार प्रति कार्डधारी मात्र एक लीटर तेल ही बांटा जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें