Advertisement
निरीक्षण के पहले ही हर्ट अटैक से डीलर की मौत!
औरंगाबाद शहर : मगध प्रमंडल आयुक्त के निरीक्षण के पहले गोह प्रखंड में एक डीलर की हर्ट अटैक से मौत होने की चर्चा दिनभर होती रही. चर्चा के अनुसार हसामपुर पंचायत के गम्हारी गांव के डीलर 50 वर्षीय रामसिभोर साव की अचानक हर्ट अटैक से गुरुवार की पूर्वाह्न मौत हो गयी. ऐसी चर्चा सुनने को […]
औरंगाबाद शहर : मगध प्रमंडल आयुक्त के निरीक्षण के पहले गोह प्रखंड में एक डीलर की हर्ट अटैक से मौत होने की चर्चा दिनभर होती रही. चर्चा के अनुसार हसामपुर पंचायत के गम्हारी गांव के डीलर 50 वर्षीय रामसिभोर साव की अचानक हर्ट अटैक से गुरुवार की पूर्वाह्न मौत हो गयी.
ऐसी चर्चा सुनने को मिली कि आयुक्त बगल के किसी पंचायत में डीलर की दुकान का निरीक्षण कर रहे थे, जिसकी सूचना उसे मिली, तो वह बेचैन हो गया और अचानक उसकी हृदय गति रूकने से मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर गोह थानाध्यक्ष चंदन कुमार का कहना है कि सुबह में वह घर से भैंस चराने के लिए निकला था. उसे मिरगी की बीमारी थी. एक स्थान पर पानी देख कर अचानक उसकी मिरगी की बीमारी उभर गयी और उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस मृतक के घर पहुंची थी, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement