22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी व अवैध रूप से कोयला लदे 10 ट्रक जब्त, खान निरीक्षक के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

जब्त ट्रकों से पांच लाख 76 हजार 640 किलो कोयला बरामद, मालिक व चालक बने अवैध कारोबार में आरोपित

जब्त ट्रकों से पांच लाख 76 हजार 640 किलो कोयला बरामद, मालिक व चालक बने अवैध कारोबार में आरोपित औरंगाबाद/बारुण. बारुण थाने की पुलिस ने अवैध व बिना चालान के कोयला लदे 10 ट्रकों को जब्त किया है. बड़ी बात यह है कि उक्त ट्रकों से पांच लाख 76 हजार 640 किलो कोयला बरामद हुआ है. पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है. जब्त किये गये तीन ट्रकों के चालान विभिन्न तिथियों में पाये गये, लेकिन उक्त चालान भी फर्जी थे, जबकि सात ट्रकों के चालकों द्वारा परिवहन का चालान ही प्रस्तुत नहीं किया गया. इस मामले में बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने ट्रकों को जब्त होने की सूचना खनन विभाग को दी. अंतत: खनन विभाग के खान निरीक्षक कुमार प्रत्युष के बयान पर बारुण थाने में 21 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में खान निरीक्षक ने उल्लेख किया है कि 18 सितंबर को निर्गत चालान वाले तीन ट्रकों की जांच किया गया तो क्रमश: 69230, 58325 और 66810 किलो कोयला पाया गया. तीनों का चालान अवैध एवं फर्जी पाया गया. जिन सात ट्रकों का परिवहन चालान नहीं पाया गया उनमें क्रमश: 44810, 53890, 41510, 49950, 69005, 66715 और 56395 किलो कोयला पाये गये है. कोयला लदे वाहनों की जांच की गयी तो झारखंड से निर्गत होने की जानकारी मिलने के बाद जिला खनन पदाधिकारी पलामू मेदनीनगर को पत्राचार किया गया. प्रतिवेदन में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा उक्त वाहनों के परिवहन चालान को अवैध एवं फर्जी करार दिया गया. जब्त किये गये सभी वाहनों पर कोयला लदे थे. वाहनों के सत्यापन से पता चला कि बिना परिवहन चालान से कोयले का अवैध व्यापार हो रहा है. इससे सरकार को राजस्व की क्षति हुई है. इधर, बारुण थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध कोयला लदे 10 ट्रक जब्त किये गये है. ट्रकों के मालिक और चालक को प्राथमिकी में आरोपित बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel