9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad: दीवाली की खुशियां मातम में बदली, भाई के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Aurangabad: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के मुरली बिगहा गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक तीन दिन पहले ही बाहर से कमाकर अपने घर आया था और दीवाली के दिन अपने बड़े भाई के ससुराल जा रहा था.

Aurangabad, मनिष राज सिंघम: औरंगाबाद में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठा उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के मुरली बिगहा गांव समीप शिवगंज रफीगंज पथ की है. मृतक की पहचान माली थाना क्षेत्र के कुरगाई गांव निवासी रामनाथ राम का पुत्र 20 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में की गई. जबकि घायल 19 वर्षीय सोनू कुमार अंबा थाना क्षेत्र के देवची बिगहा गांव निवासी विनोद राम का पुत्र है. घटना सोमवार देर रात्रि की बताई जा रही है.

भाई के ससुराल जा रहा था मृतक  

जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से बड़े भाई के ससुराल जा रहे थे. इस दौरान मुरली बिगहा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार वाहन के चकमे से बाइक का नियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नजर घायलों पर पड़ी तो उन्होंने घटना की जानकारी डायल 112 को दिया. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही कुंदन को मृत घोषित कर दिया. जबकि सोनू की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पोस्टमार्टम के बाद हुआ शव का अंतिम संस्कार  

सदर अस्पताल में युवक की मौत की सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी चंदन दास अस्पताल पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन दिन पहले ही घर आया था मृतक 

इधर पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की सुबह मृतक कुंदन का शव उसके घर कुरगांई पहुंचा. जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार कुंदन अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वह कोल्हापुर में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करता था. तीन दिन पहले ही दीपावली और छठ महापर्व को लेकर अपने घर आया था. पर्व को लेकर घर में खुशियों का माहौल था. लेकिन इस घटना के बाद खुशियां मातम में बदल गई.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: “जन सुराज के प्रत्याशियों को तोड़ रही BJP”, प्रशांत किशोर ने लिया धर्मेंद्र प्रधान का नाम

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel