9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा का अगवा का प्रयास, बिहार ले जाने की थी योजना, ग्रामीणों की सक्रियता से पकड़ा गया आरोपी

jharkhand news: पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद के कामत गांव से एक छात्रा को अगवा करने के मामले में ग्रामीणों की सक्रियता से आरोपी पकड़ा गया. आरोपी की योजना छात्रा का अगवा कर बिहार के डेहरी क्षेत्र में बेचने की थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Jharkhand news: पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कामत गांव से कोचिंग सेंटर के पास खड़ी छात्रा को बिहार ले जाने की नियत से एक कार चालक ने अगवा करने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीणों की सक्रियता से छात्रा को अगवा कर ले जा रहा आरोपी पकड़ा गया. पकड़ा गया आरोपी बिहार के रोहतास जिले अंतर्गत कौवाखोच गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार है. वह भाड़े पर वैन चलाता है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

क्या है मामला

बताया गया कि सोमवार के दिन कामत गांव में कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी एक छात्रा को अकेले देखकर उसे जबदस्ती अपने वाहन में बैठाना चाहा. यह देखकर आसपास के लोग जुट गये. जिसके बाद वह पकड़ा गया. आरोपी के मुताबिक, लड़की को अगवा कर डेहरी ले जाकर बेचने की योजना थी. लेकिन, जैसे ही लड़की को वाहन में बैठाया. वहां ग्रामीण जुट गये जिसके कारण वह सफल नहीं हो सका.

डेहरी स्टेशन से हुसैनाबाद आया था

आरोपी धर्मेंद्र कुमार रविवार के शाम डेहरी स्टेशन से मारुति वैन से तीन सवारी को लेकर हुसैनाबाद आया था. रात होने के कारण वैन खड़ी कर वह जपला के टेंपो स्टैंड के पास ही सो गया था. सुबह 9 बजे वह डेहरी लौट रहा था. इसी दौरान पहले उसने जपला के हरिहर चौक पर दो किन्नरों को बैठाया जो उसके साथ बिहार जा रही थी, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ जुटने के कारण वह दोनों किन्नर भाग गये.

Also Read: एशिया के इकलौते भेड़िया आश्रयणी में कैमरे में कैद हुई भेड़िये के बच्चों की तस्वीर, चिंतित वन विभाग को राहत
पूरे मामले की हो रही जांच

थाना प्रभारी श्री कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि आरोपी धर्मेंद्र कुमार जो कुछ कह रहा है.उसमें कितनी सत्यता है. दो किन्नर जो भागे उनका इस चालक से पूर्व परिचित थे या फिर संयोगवश मुलाकात हुई. इस तरह का कोई गिरोह तो नहीं चल रहा. इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

रिपोर्ट : नौशाद, हुसैनाबाद, पलामू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें