22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर: थाना के ड्राइवर ने ही लीक कर दी थी रेड की प्लानिंग! दस्तक देते ही पुलिस पर शुरू हो गया पथराव

भागलपुर के इशाकचक थाना के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर कटहलबाड़ी में हुए पथराव मामले में थाना के ही ड्राइवर रहे कथित दलाल की भूमिका सामने आई है. उसने पुलिस ऑपरेशन की जानकारी आरोपित को दे दी जिससे पुलिस पर हमले की पूरी तैयारी पूर्व में ही की जा चुकी थी.

Bihar Crime News: भागलपुर में कार्रवाई करने गयी पुलिस के ऊपर पिछले दिनों जानलेवा हमला किया गया. पुलिस पर पथराव मामले में होमगार्ड जवान सहित तीन गिरफ्तार किए गए हैं. फरार अभियुक्त गौरव हरि को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं पुलिस पर पथराव मामले में जो सबसे बड़ी बात सामने आई है वो पुलिस के लिए भी एक अलार्म है. इस हमले में थाना के ड्राइवर रहे एक कथित दलाल की भूमिका सामने आई है जिसने पुलिस ऑपरेशन की सारी जानकारी लीक कर दी थी. अपराधी सचेत हो गए थे और हमले की पूरी तैयारी के साथ बैठे थे जिससे पुलिस अंजान थी और इस चक्रव्यूह में घिर गयी.

बरारी थाना के ड्राइवर ने ही लीक कर दी प्लानिंग!

मामले में बरारी थाना के एक कथित दलाल (पूर्व निजी चालक) की भी संलिप्तता की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इशाकचक पुलिस जब गौरव हरि को गिरफ्तार करने के लिए वज्र टीम को लेकर कटहलबाड़ी पहुंची थी, तो इस बात की सूचना बरारी थाना के ओडी पदाधिकारी को भी दिया गया था. आशंका जतायी जा रही है कि मामले में थाना से कथित दलाल को इस बात की सूचना मिली और उसने छापेमारी के पूर्व ही आरोपित के परिचितों को इस बात की जानकारी दे दी थी. इसके बाद आरोपित के परिवार के लोगों ने काफी मात्रा में पत्थर इकट्ठे कर लिये थे.

पथराव में थाना के दलाल की भूमिका, होगी जांच

पुलिस पार्टी के द्वारा गौरव हरि को गिरफ्तार किए जाते ही उन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. उक्त पूरी घटना को लेकर थाना के कार्यों में कथित दलाल के हस्तक्षेप और पथराव मामले में संलिप्तता को लेकर एसएसपी आनंद कुमार मामले की जांच सिटी डीएसपी द्वारा करा रहे हैं.

एसएसपी ने जांच के दिए निर्देश

बरारी थाना में कुछ महीने से थाना के ही एक दागी पिंटू नामक व्यक्ति के थाना के कार्यों में दखल का मामला संज्ञान में आने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी डीएसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Undefined
भागलपुर: थाना के ड्राइवर ने ही लीक कर दी थी रेड की प्लानिंग! दस्तक देते ही पुलिस पर शुरू हो गया पथराव 4
थाना का कैमरा होगा चेक

जानकारी के अनुसार मामले में सिटी डीएसपी जल्द ही बरारी थाना में लगे हाई रिजॉल्यूशन कैमरों के फुटेज को चेक करेंगे. थाना में किस प्रकार से कथित दलाल की भूमिका है उसकी जांच करेंगे. थाने के सूत्र बताते हैं कि अगर फुटेज चेक कराया जाए तो साफ दिखेगा कि दलाल को इतनी आजादी रही कि ये अंदर बड़ी भूमिका में लिप्त रहा.वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि इस व्यक्ति से आम लोग भी परेशान हैं. किसी को भी ये केस में फंसाने की धमकी खुलकर देता है.

Undefined
भागलपुर: थाना के ड्राइवर ने ही लीक कर दी थी रेड की प्लानिंग! दस्तक देते ही पुलिस पर शुरू हो गया पथराव 5
बरारी थानाध्यक्ष को अल्टीमेटम, थाना व आसपास नहीं दिखे दलाल

इससे पहले एसएसपी और सिटी डीएसपी की ओर से थाना के कथित दलाल के थाना में प्रवेश या थाना के आसपास दिखाई देने को लेकर बरारी थानाध्यक्ष को अल्टीमेटम दिया गया है. उल्लेखनीय है कि करीब नौ साल पूर्व थाना की जीप चलाने वाले निजी चालक पिंटू द्वारा ट्रकों से वसूली मामले में जेल भेजा गया था. इसी मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई भी की गयी थी.

इलाके में कथित दलाल के इशारे पर धड़ल्ले से चल रहा जुआ का फड़!

मोहल्ला में चर्चा है कि इलाके के कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा चोरी छिपे अवैध रूप से जुआ का फड़ संचालित किया जाता है. यह सब थाना के उसी कथित दलाल के संरक्षण में किया जाता है. यह भी बताया गया कि जुआ का फड़ चलाने वाले आपराधिक प्रवृति के लोग रंगदारी के तौर पर थाना के कथित दलाल को प्रत्येक महीने लाखों रुपये भी देते हैं. उल्लेखनीय है कि जिस कथित दलाल की बात का खुलासा हुआ है. उसके विरुद्ध बरारी थाना में ही एक हत्याकांड का मामला भी दर्ज किया गया था.

दो बेटियों के साथ होमगार्ड गिरफ्तार

बता दें कि इशाकचक थाना के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर कटहलबाड़ी में हुए पथराव मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. गौरव हरि के पिता होमगार्ड (बिहार रक्षा वाहिनी) जवान हैं. मामले में एसएसपी की ओर से जितेंद्र राम के अनुबंध को रद्द करने के लिए विभाग सहित जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेज दिया गया है.जितेंद्र राम सहित उसकी दो बहन पूजा कुमारी और स्नेहा कुमारी को भी गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel