छापेमारी . करपी, जहानाबाद व रतनी में पकड़े गये धंधेबाज
Advertisement
26 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
छापेमारी . करपी, जहानाबाद व रतनी में पकड़े गये धंधेबाज एक मोटरसाइकिल भी की गयी जब्त करपी : थाना क्षेत्र के नेवना गांव में सोमवार की अहले सुबह करपी पुलिस ने छापामारी कर 26 लीटर देसी शराब के साथ मुन्ना कुमार व दिलीप पासवान को गिरफ्तार कर लिया. तीसरा व्यक्ति राम भजन मांझी नेवना निवासी […]
एक मोटरसाइकिल भी की गयी जब्त
करपी : थाना क्षेत्र के नेवना गांव में सोमवार की अहले सुबह करपी पुलिस ने छापामारी कर 26 लीटर देसी शराब के साथ मुन्ना कुमार व दिलीप पासवान को गिरफ्तार कर लिया. तीसरा व्यक्ति राम भजन मांझी नेवना निवासी भागने में सफल रहा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर पुलिस जब नेवना गांव में छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति भागने लगे.
पुलिस के पीछा करने पर तीसरा व्यक्ति राम भजन मांझी भागने में सफल रहा. जबकि मुन्ना कुमार व दिलीप पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है जिसे थाने में लाया गया. पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तारी के बाद स्थानीय ग्रामीण अजय कुमार तथा शिव कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये और पुलिस से अनुरोध किया कि यहां नियमित रूप से अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जाये. इन लोगों के द्वारा हम लोगों के खेत में अवैध शराब निर्माण कर उस का डब्बा ढक्कन खेत के नीचे दबा देते हैं.
जिससे हम लोगों को फसल का नुकसान होता है और हम लोग जब इसका विरोध करते हैं तो यहां के लोग मारपीट एवं झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं. गिरफ्तार किये गये व्यक्ति मुन्ना कुमार व दिलीप पासवान अरवल के बेला बिगहा निवासी बताया जाता है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष जगदीश पंडित के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
देसी शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार : जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत सुखनंदनचक गांव के समीप सोमवार को पुलिस ने तीन युवकों को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवकों में अर्जुन मोची और दिनेश कुमार सुखनंदनचक गांव का एवं सुरेश राउत गोनसा गांव का रहने वाला है.
इन लोगों के पास से तीन लीटर महुआ शराब जब्त किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भगवानगंज की ओर से शराब लेकर कुछ लोग सुखनंदनचक की ओर आ रहे हैं. पुलिस गश्ती दल को देखते ही तीनों युवक भागने लगे जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. तीनों के पास से एक-एक लीटर देसी शराब जब्त हुई. इस संबंध में कड़ौना ओपी मामला दर्ज किया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement