35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल में 11 बूथों पर मतदान

अरवल : बिहार विधान परिषद के गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान जिले क्षेत्र में कुल 11 बूथों पर शांतिपूर्ण हुआ. इस दौरान जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 62.65 प्रतिशत एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 75.23 प्रतिशत मतदान हुआ. कलेर प्रखंड बूथ संख्या 62 पर 804 मतदाताओं के विरुद्ध 484, […]

अरवल : बिहार विधान परिषद के गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान जिले क्षेत्र में कुल 11 बूथों पर शांतिपूर्ण हुआ. इस दौरान जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 62.65 प्रतिशत एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 75.23 प्रतिशत मतदान हुआ. कलेर प्रखंड बूथ संख्या 62 पर 804 मतदाताओं के विरुद्ध 484, प्रखंड कार्यालय अरवल बूथ संख्या 63 पर 714 के विरुद्ध 421 मतदाता जिसमें पुरुष 366 एवं महिला 55, अरवल प्रखंड बूथ संख्या 63 (क) पर 606 मतदाताओं के विरुद्ध 362 मतदाता जिसमें 327 पुरुष व 35 महिला, बूथ संख्या 64 करपी मनरेगा भवन पर 1059 के विरुद्ध 597 मतदाता जिसमें 530 पुरुष व 67 महिला तथा बूथ संख्या 65 वंशी सूर्यपुर पर 335 मतदाताओं के विरुद्ध 242 मतदाता जिसमें 217 पुरुष व 25 महिला शामिल हुए.

इधर, बूथ संख्या 66 कुर्था प्रखंड कार्यालय में 935 मतदाता के विरुद्ध 684 मतदाता जिसमें 600 पुरुष एवं 84 महिला शामिल थे. कुल 4453 मतदाताओं के विरुद्ध 2790 मतदाताओं ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान केंद्र संख्या 62 पर 76 मतदाताओं के विरुद्ध 67 मतदाताओं ने, केंद्र संख्या 63 अरवल पर 328 के विरुद्ध 207 मत जिसमें 183 पुरुष एवं 24 महिला शामिल थे. केंद्र संख्या 64 पर 216 के विरुद्ध 160 मत पड़े जिसमें 149 पुरुष एवं 11 महिला, केंद्र संख्या 65 में 49 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें सिर्फ पुरुष वर्ग ने ही मत का प्रयोग किया. केंद्र संख्या 66 में 203 मतदाता के विरुद्ध 180 मत दिये गये जिसमें 175 पुरुष व 5 महिलाएं शामिल हुए. इस तरह कुल 872 मतदाताओं के विरुद्ध 609 मतदान शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए इन केंद्रों पर पड़े. सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल की तैनाती की गयी थी. मतदान को लेकर जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष व पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र के अलावा अन्य वरीय पदाधिकारियों सघन दौरा कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों का खेमा अलग-अलग स्थान पर देखा गया, जो अपने-अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित भी करते दिख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें