17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहिंसा व प्रेम में करें िवश्वास

करपी (अरवल) : सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के करवा बलराम गांव नवनिर्मित सूर्य मंदिर का उद्घाटन औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार व स्थानीय सांसद डॉ अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सांसद डॉ अरुण कुमार ने भगवान भाष्कर को साक्षात ईश्वर बताते हुए कहा कि हमलोग अन्य ईश्वर को बिना देखे हुए […]

करपी (अरवल) : सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के करवा बलराम गांव नवनिर्मित सूर्य मंदिर का उद्घाटन औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार व स्थानीय सांसद डॉ अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सांसद डॉ अरुण कुमार ने भगवान भाष्कर को साक्षात ईश्वर बताते हुए कहा कि हमलोग अन्य ईश्वर को बिना देखे हुए पूजा अर्चना करते हैं.

वहीं सूर्य जिसकी गरमी और प्रकाश से जीवन का संचार होता है.

सांसद ने कहा कि भारत गांवों का देश है. यहां ऋषि गुरुओं का आदर किया जाता है. इसलिए पूरी दुनिया हमारे देश को आदर करती है. हम अपने गांव की संस्कृति को खोते जा रहे हैं जो भविष्य के लिये ठीक नहीं है. धर्म का मतलब आत्मा में विश्वास करना जहां कर्म प्रधान होता है. आप कर्म करे फल की चिंता ईश्वर पर छोड़ दें. सनातन धर्म भी हमें यही सिखाता है. धार्मिक आस्था के प्रति समर्पण रखे लेकिन दूसरे धर्म का अनादर भी न करें.
छठ पूजा शुद्धता की पूजा है. शुद्धता रखने में सभी धर्म के लोग सहयोग करते हैं. सांसद ने नवनिर्मित मंदिर के सटे पुनपुन तट को सुंदर घाट, विवाह भवन व लाइट लगाने का भरोसा ग्रामीणों को दिया. उन्होंने अपने संबोधन में आस्था और विज्ञान की चर्चा करते हुए कहा कि जब तक हम अपने पूर्वजों और प्रिय जनों को सम्मान नहीं देंगे तब तक आस्था की पूर्णता संभव नहीं है. धर्म मनुष्य बनाता है अन्यथा आदमी भी जानवर के सामान हो जायेंगे. औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार ने अपने संबोधन में हिंदू धर्म को सभी धर्मों में श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि इस धर्म के सभी कर्म कांडों में विज्ञान छुपा होता है.
भगवान भाष्कर पूरे विश्व को प्रकाशित करते हैं यदि ये थोड़े देर के लिये लुप्त हो जायें तो सभी लोग विचलित हो जाते हैं. परोपकार और अहिंसा का मार्ग जीवन को उत्तम बनाता है जो हमें इस धर्म में सिखलाया जाता है. आज जिस तट पर हम खड़े हैं यह पुनपुन नदी का उद्गम स्थल मेरे क्षेत्र के नवीनगर है जो इधर से गुजरते हुए पटना फतुहा के पास गंगा नदी में मिलती है. इस बीच में यह नदी किसानों के खेतों की सिंचित कर अन्नदाता का काम करती है. उन्होंने मगध के सांसदों के द्वारा सिंचाई के लिये किये जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए कहा की झारखंड उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना में हमलोग संघर्ष कर मंजूरी दिला दी है. जिससे की गया, औरंगाबाद एवं अरवल के कुछ हिस्से भी लाभान्वित होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखदेव यादव ने किया. जबकि बंशी के पूर्व सीओ वीरेंद्र कुमार, रामबली सिंह, राजकुमार हर्ष, विमल शर्मा, सुनील सिंह समेत अन्य लोगों ने अपनी बातें रखी. इसके पश्चात महा प्रसाद का वितरण किया गया एवं हर्ष उर्फ राजकुमार ने सूर्य मंदिर के निकट अपने निधि से शिव मंदिर निर्माण कराने के लिये सांसदों से आधार शीला रखवाई. इनका सूर्य मंदिर निर्माण में सराहनीय आर्थिक सहयोग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें