Advertisement
शीघ्र बनेगा न्यायालय का अपना भवन
पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन, कामकाज शुरू व्यवहार न्यायालय, अरवल का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नरसिम्हा रेड्डी ने किया. उन्होंने कहा कि अब यहां के लोगों को न्याय के लिए जहानाबाद का सफर तय नहीं करना पड़ेगा. व्यवहार न्यायालय का अपना भवन भी शीघ्र ही बन […]
पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन, कामकाज शुरू
व्यवहार न्यायालय, अरवल का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नरसिम्हा रेड्डी ने किया. उन्होंने कहा कि अब यहां के लोगों को न्याय के लिए जहानाबाद का सफर तय नहीं करना पड़ेगा.
व्यवहार न्यायालय का अपना भवन भी शीघ्र ही बन जायेगा. इसके लिए जमीन भी उपलब्ध हो गयी है. आम अवाम को सरल तरीके से कम खर्च में न्याय मिले, इसके लिए अरवल व्यवहार न्यायालय आज से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है.
न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार एवं आरके दता ने अपने संबोधन में कहा कि लगभग 14 वर्षो के बाद अरवल के लोगों को न्यायालय की सुविधा प्राप्त हुई है. इसका लाभ यहां के लोगों को आज से ही मिलना शुरू हो गया है. न्यायालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से शीघ्र ही लैस करने की प्रक्रिया चलायी जा रही है.
अरवल : हर आम नागरिक को न्याय पाने में सुलभ एवं कम खर्च हो, इसके लिए व्यवहार न्यायालय की स्थापना की जा रही है. बुधवार से अरवल के लोगों को इस प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है.
अब लोगों को न्याय के लिए जहानाबाद का सफर तय नहीं करना पड़ेगा. व्यवहार न्यायालय का अपना भवन शीघ्र ही बन जायेगा. इसके लिए जमीन भी उपलब्ध हो गयी है.
उक्त बातें उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नरसिम्हा रेड्डी ने व्यवहार न्यायालय, अरवल के उद्घाटन के अवसर पर कहीं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आम अवाम को सरल तरीके से कम खर्च में न्याय मिले, इसके लिए अरवल व्यवहार न्यायालय आज से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है.
इसके पूर्व यहां के लोगों को न्यायिक कार्यो के लिए मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता था. इस दौरान लोगों को अनावश्यक खर्च का भी सामना करना पड़ता था. मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय होने से कम खर्च में गरीब लोग भी न्याय पाने में सक्षम हो सकेंगे.
व्यवहार न्यायालय को कार्यरत होने में स्थानीय प्रशासन व अन्य लोगों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि न्यायालय के कार्य में भी इसी प्रकार का सहयोग लोग करते रहेंगे. न्यायमूर्ति नवनीति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब भी न्याय के लिए गुहार लगा सकें, ऐसी व्यवस्था का ध्यान दिया गया है.
व्यवहार न्यायालय कुछ ही दिनों में पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगा. इसके लिए भी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार एवं आरके दता ने अपने संबोधन में कहा कि लगभग 14 वर्षो के बाद अरवल के लोगों को न्यायालय की सुविधा प्राप्त हुई है. इसका लाभ यहां के लोगों को आज से ही मिलना शुरू हो गया है. न्यायालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से शीघ्र ही लैस करने की प्रक्रिया चलायी जा रही है.
इसके बाद लोगों को न्याय पाने में और भी सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. कानून मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को न्यायिक कार्य के लिए जहानाबाद जाना पड़ता था, लेकिन मुख्य न्यायाधीश की पहल के बाद अब लोगों को न्यायिक कार्य के लिए जहानाबाद नहीं जाना पड़ेगा. मुख्य न्यायाधीश द्वारा लोगों को सरल तरीके से न्याय मिले, इसके लिए बिहार के कई जिलों में व्यवहार न्यायालय का शुभारंभ किया गया है.
इसके लिए बिहार की जनता प्रशंसा कर रही है. छह मई से अधिवक्ताओं के कल्याण कार्य को शुरू कर दिया गया है. इसका लाभ बिहार के अधिवक्ताओं को शीघ्र मिलने लगेगा.
इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित न्यायिक दंडाधिकारी के अलावा जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सांसद डॉ अरुण कुमार, स्थानीय विधायक चितरंजन कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जहानाबाद जिला सत्र न्यायाधीश पंचानन शर्मा ने की. मंच का संचालन अजीत कुमार सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement