14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी-20 : अरवल जिले की टीम हुई गठित

अरवल : प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी का ट्रायल शनिवार को भी जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जिसमें काफी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस मौके पर दर्शकों ने ट्रायल मैच का जम कर आनंद उठाया. ट्रायल मैच में ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों ने भी भाग […]

अरवल : प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी का ट्रायल शनिवार को भी जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जिसमें काफी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस मौके पर दर्शकों ने ट्रायल मैच का जम कर आनंद उठाया.
ट्रायल मैच में ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. जिले के विभिन्न इलाकों से आये खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों के दिल में जगह बना ली. कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि अगर मौका मिले तो वे किसी से कम नहीं हैं. कई खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों को ही नहीं बल्कि चयन करनेवाली टीम को भी ताली बजाने के लिए विवश कर दिया.
दो दिनों के ट्रायल के बाद चयनकर्ताओं द्वारा आलोक कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार, अंकित कुमार, अन्नु कुमार, अनिल कुमार, जितेन्द्र कुमार, शंभु कुमार, शिवम कुमार, दीपु कुमार, साहिल कुमार, जैन काजवी, चंदन कुमार, रंजय कुमार, उर्फ लोअन के अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ियों अमर कुमार , मोहन कुमार, एवं सूरज कुमार को उप कैप्टन व कोच उपेन्द्र कुमार, मैनेजर शाहनवाज खान को टीम में शामिल किया गया है. चयनित खिलाड़ियों की जानकारी धर्मवीर पटवर्धन ने दी. सभी खिलाड़ियों को धर्मवीर पटवर्धन ने 9431427071 पर संपर्क करने की बात भी कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें