14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी मंडियों में भी खरीदारों की रही भीड़

अरवल/जहानाबाद : मकर संक्रांति पर्व को लेकर मुख्यालय शहर सहित विभिन्न बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. तिलकुट एवं गुड़ की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. दूध एवं दही के लिए सुधा डेयरी की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गयी. चूड़ा मिलों में देर शाम तक किसानों की भीड़ लगी थी. वहीं, […]

अरवल/जहानाबाद : मकर संक्रांति पर्व को लेकर मुख्यालय शहर सहित विभिन्न बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. तिलकुट एवं गुड़ की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. दूध एवं दही के लिए सुधा डेयरी की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गयी. चूड़ा मिलों में देर शाम तक किसानों की भीड़ लगी थी.
वहीं, सब्जी बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखी गयी. मालूम हो कि मकर संक्रांति का पर्व पारंपरिक ढंग से मनाने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया. मकर संक्रांति का पर्व जिले में 14 एवं 15 जनवरी को मनाने की सूचना है. विद्वान पंडितों ने बताया कि बुधवार को देर रात में मकर संक्रांति का नक्षत्र प्रवेश कर रहा है. इसलिए मकर संक्रांति 15 जनवरी को उदया तिथि के अनुसार माना जायेगा.
लोगों ने जम कर की तिलकुट की खरीदारी
कनकनी के बीच मनेगा दही चूड़ा का पर्व मकर संक्रांति. माघ माह के जाड़े का वर्तमान हिसाब-किताब जारी रहा तो कांपते हाथ से मुंह में दही-चूड़ा के साथ तिल और गुड़ का निवाला मुंह में डालना पड़ेगा. पारे में लगातार गिरावट और शीतलहर के कारण जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन, इसका असर पर्व मनाने वालों पर नहीं दिख रहा.
आस्था और उत्साह से लबरेज जिले वासियों ने मंगलवार को जम कर तिलकुट की खरीदारी की.
शहर के तमाम तिलकुट दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी गयी. हर हाथ में तिलकुट का ही थैला नजर आ रहा था. वहीं, घरों में ठंड को नजरअंदाज करते हुए गृहिणी महिलाएं दही जमाने में मशगूल दिखी. शहर में चीनी से बने तिलकुट 160-300 रुपये, गुड़ से बने तिलकुट 220 रुपये तथा खोवा से बने तिलकुट 350 रुपये के भाव बिके. शहर के सभी दूध स्टॉलों पर खरीदारों की मारामारी
देखने को मिली. दुकानदारों ने भी उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए जम कर मुनाफा वसूली की. वहीं, परदेशियों एवं रिश्तेदारों के घर दही-चूड़ा भेजने की सौगात भी जम कर हुई. बाजारों में खासकर गुड़ एवं भूरा की भी डिमांड रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें