9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट भट्ठों पर करोड़ों बकाया

अरवल (नगर) : वाणिज्य कर विभाग ने ईंट भट्ठों के मालिकों द्वारा कर नहीं दिये जाने के खिलाफ डीएम संजय कुमार सिंह ने 35 बड़े बकायेदारों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है. डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग ने ईंट भट्ठामालिकों की सूची जारी करते हुए कहा कि यदि […]

अरवल (नगर) : वाणिज्य कर विभाग ने ईंट भट्ठों के मालिकों द्वारा कर नहीं दिये जाने के खिलाफ डीएम संजय कुमार सिंह ने 35 बड़े बकायेदारों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है.

डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग ने ईंट भट्ठामालिकों की सूची जारी करते हुए कहा कि यदि भट्ठा मालिक निर्धारित समयावधि में राशि जमा नहीं करते हैं तो सर्टिफिकेट केस के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. डीएम ने यह भी कहा कि जो लोग राशि जमा नहीं करना चाहते हैं. वे अपील में जाकर 15 दिनों के अंदर में स्थगन आदेश लाएं.

जिले के चंदन ईंट, ईश्वर चंद सिंह 22 लाख 78 हजार, एमकेसी ईंट उद्योग देव कुमार कुर्था 21 लाख, मां ईंट उद्योग नीलेश कुमार, महेंदिया 20 लाख, सूरज ईंट अहियापुर, चंद्रभूषण शर्मा 20 लाख, शिवम, सत्येंद्र 20 लाख, बीआरटी मो निसार 19 लाख, गणोश मार्का, गणोश सिंह 19 लाख, मधुकांत सिंह, अभय ईंट 18 लाख, सीएमडी दुना छपरा मुक्तेश्वर कुमार 18 लाख, अभय कुमार, राज ईंट, बाजितपुर 18 लाख, राजपुरा ईंट मो अबताब कलेर 17 लाख, राजईंट सोनवर्षा रामनाथ यादव 17 लाख, लक्ष्मी ईंट, विजय सिंह हसनपुरा 17 लाख, जेबीसी ईंट उद्योग पुण्यदेव यादव कुर्था 16 लाख, डीके ईंट 16लाख, मां ईंट चंदा विजय कुमार सिंह 16 लाख 36 हजार, काजल ईंट रामाधार सिंह शहरतेलपा 16 लाख 66 हजार, सत्येंद्र सिंह मुरादपुर हुजरा 13 लाख, एबीएस ईंट उद्योग प्रसाद इंगलिश भोला यादव के यहां 13 लाख 80 हजार का बकाया है.

वहीं एलडीएस ईंट उद्योग सोनवर्षा के यहां 14 लाख रुपया बकाया है. डीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि यदि राशि जमा करने में कोताही बरतेंगे तो पुन: कुर्की वारंट जारी होगा. बकायदारों की अधिवक्ता सूर्यभूषण प्रसाद सिन्हा ने बताया कि सभी लोग पक्ष में हाइ कोर्ट में रिट याचिका दायर कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें