7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनने से पहले ही गिर गया आंगनबाड़ी केंद्र का छज्जा

वंशी (अरवल) : बनने से पहले ही गिर गया आंगनबाड़ी केंद्र भवन का छज्जा. ग्रामीणों ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य शुरू से ही घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था. इसकी शिकायत अरवल जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह से भी की थी. डीएम ने इसकी जांच करा कर संवेदक को कड़ी फटकार […]

वंशी (अरवल) : बनने से पहले ही गिर गया आंगनबाड़ी केंद्र भवन का छज्जा. ग्रामीणों ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य शुरू से ही घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था. इसकी शिकायत अरवल जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह से भी की थी. डीएम ने इसकी जांच करा कर संवेदक को कड़ी फटकार लगाते हुए अच्छी तरह से कार्य करवाने की चेतावनी भी दी थी.

बता दें कि डीएम के आदेश की अनदेखी करते हुए संवेदक ने घटिया सामग्री द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा. घटिया सामग्री से निर्मित छत और छज्जा का सेंट्रींग रविवार को जब खोला गया, तो छज्जा टूट कर धराशायी हो गया.

यदि केंद्र का संचालन प्रारंभ रहता तो एक बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. कमरे की ढलाई काफी घटिया की गयी है. ढलाई में दरारें भी पड़ गयी है. ग्रामीण अक्षय कुमार, भूषण शर्मा समेत अनेक लोगों ने भवन निर्माण कार्य की जांच करवा कर संवेदक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें