7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम कल से

अरवल (ग्रामीण) : पोलियो उन्मूलन के लिए 16 से 20 जून तक पांच दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ मंजुल कुमार ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली को रवाना किया. मालूम हो कि 16 जून से 20 जून तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस अभियान […]

अरवल (ग्रामीण) : पोलियो उन्मूलन के लिए 16 से 20 जून तक पांच दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ मंजुल कुमार ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली को रवाना किया.

मालूम हो कि 16 जून से 20 जून तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस अभियान को शत-प्रतिशत सफलता के लिए पीएचसी से जागरूकता रैली निकाली गयी और शहर की विभिन्न जगह घूमते हुए सदर प्रखंड परिसर में समाप्त हुई. रैली में नारे आशा एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लगाये जा रहे थे. ’कोई बच्चा छूटे नहीं, सुरक्षा चक्र टूटे नहीं.’ ‘दो बूंदों की हस्ती से, कटे जिदंगी मस्ती से,’ जैसे नारे शहर में लगाये जा रहे थे.

इस संबंध में अधीक्षक डॉ मंजूल कुमार ने बताया कि पोलियो अभियान की सफलता के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग अपने पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिला सके. उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय आयोजित पल्स पोलियो अभियान में लगाये गये कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रहे.

इसकी सारी जिम्मेदारी पोलियो में लगे स्वास्थ्यकर्मियों की होगी. कार्य में तनिक भी कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर हेल्थ मैनेजर ललन कुमार सिंह, डीपीएम मुक्ता भारती कई स्वास्थ्य कर्मी सहित आशा ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें