मखदुमपुर : पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के मखदुमपुर स्टेशन के समीप अनियंत्रित होकर पुल के नीचे आल्टो कर पलट जाने से चालक की मौत हो गयी है. मृतक झारखंड राज्य के लोबिन बगान खूटी निवासी राज कुमार बताया जाता है. घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस के सहयोग से वाहन मालिक, उसकी पत्नी और बच्चा को पानी से निकाल कर बचाया गया.
Advertisement
पुल के नीचे गिरी आल्टो कार, चालक की मौत
मखदुमपुर : पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के मखदुमपुर स्टेशन के समीप अनियंत्रित होकर पुल के नीचे आल्टो कर पलट जाने से चालक की मौत हो गयी है. मृतक झारखंड राज्य के लोबिन बगान खूटी निवासी राज कुमार बताया जाता है. घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस के सहयोग से वाहन मालिक, उसकी पत्नी और बच्चा […]
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाने के हवासपुर गांव निवासी महेश्वर प्रसाद राम अपने आल्टो कार से रविवार की देर रात खूटी रांची जा रहे थे, तभी मखदुमपुर स्टेशन के समीप ट्रक चालक ने चकमा दे दिया, जिससे कार का चालक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे वाहन लिए ही गिर गया. पुल के नीचे पानी भरा रहने और चालक खुद बेल्ट लगाये रहने के कारण पलटी वाहन से नहीं निकल सका.
वहीं वाहन पुल से नीचे गिरता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोग और पुलिस के सहयोग से वाहन से तीन लोगों को निकाला गया. जबकि चालक की मौत हो गयी थी. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया है.
शव को पोस्टमार्टम करा पुलिस उसे खूटी वाहन मालिक के साथ भेज दिया है. इधर, वाहन मालिक महेश्वर प्रसाद राम ने बताया कि वे खूटी स्थित सिविल कोर्ट में नाजिर पद पर तैनात हैं. वाहन मालिक ने बताया कि खूटी में घर बना कर रहते हैं. रविवार को पैतृक गांव से खूटी जा रहे थे. सोमवार को ड्यूटी पकड़ना था. भगवान का शुक्र है कि जान बच गयी. चालक बगल का ही युवक था, जो कई साल से मेरी कार चला रहा है.
सदर प्रखंड के चैनपुर में 51 लाख, सरवरपुर में 45 लाख, अमरा में 67 लाख, इंजोर में दो करोड़ सात लाख, शिवपुर में 70 लाख, महावीर गंज में 70 लाख, तबकला में 38 लाख, सदर कलेर प्रखंड के सोहसा में 54 लाख एवं सुइलिस गेट का निर्माण किया जायेगा.
बोले पदाधिकारी
सभी योजनाओं का कार्य कराने के लिए स्वीकृति मिल गयी है. शीघ्र ही चयनित गांव में पुलिस गेट एवं आहर पर इनका निर्माण कराया जायेगा, ताकि किसानों को पटवन में कोई दिक्कत न हो. सरकार इसलिए इन सभी गांवों में आहर-पइन सुइलिस गेट का निर्माण करा रही है.
युक्तिनाथ मिश्रा, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, अरवल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement