पटना : दिल्ली में शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान कर दिया. इसके थोड़ी ही देर बाद केंद्रीय मंत्री व रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से अरवल स्थित गेस्ट हाउस में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. अमित शाह जी ने भी कहा कि हम इसे कुछ दिनों में अंतिम रूप देंगे.
Nothing is final on seat sharing. Amit Shah ji also said that we will finalise it in a few days. Meeting with Tejashwi Yadav was just a coincidence: Union Minister and RLSP Chief Upendra Kushwaha on his meeting with RJD Leader Tejashwi Yadav at Arwal Circuit guest house. #Bihar pic.twitter.com/mRt5KlwILs
— ANI (@ANI) October 26, 2018
बीजेपी और जेडीयू में सीटों की सहमति को लेकर आरएलएसपी नेता ने कहा कि 50:50 के फार्मूले का कोई अंत नहीं है. जब तक कुछ तय नहीं होता है तब तक कुछ बोलना कैसे संभव है. कुशवाहा ने कहा कि वह एनडीए में ही हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ हुई मुलाकात को सिर्फ एक संयोग करार दिया. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि तेजस्वी के साथ उनकी क्या बात हुई है. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर उपेंद्र कुशवाहा के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की है.
ज्ञात हो कि आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा किया कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी साथियों को भी सम्मानजनक जगह दी जायेगी. अगले दो तीन दिनों में सीटों की संख्या के बारे में घोषणा कर दी जायेगी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में सभी घटक दलों का एक ही मत है. शाह ने कहा कि यह भी तय हुआ है कि बिहार में नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील कुमार मोदी पूरे अभियान को नेतृत्व प्रदान करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा के बारे में एक सवाल के जवाब में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भी हमारे साथी है और सभी एक साथ है. सीटों के बंटवारे में संख्या के बारे में एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि एक बार सैद्धांतिक बातें तय हो जाने के बाद कौन किन किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस बारे में बिहार की पार्टी इकाई और नीतीश कुमार चर्चा करके चीजें तय कर लेंगे.