कलेर (अरवल ) : डीएम सतीश कुमार सिंह ने कलेर के पहलेजा पंचायत के प्रभु टोले में रात्रि चौपाल लगाकर शौचालय बनाने को लेकर लोगों को प्रेरित किया. लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि शौचालय हर घर की आवश्यकता है और लोगों को बनाने के लिए इसमें उत्सुकता दिखानी चाहिए. शौचालय के महत्व को रेखांकित करते हुए डीएम ने कहा कि घर में शौचालय नहीं होने के कारण लोग बाहर जाते हैं, जिससे गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती हैं.
साथ ही साथ सामाजिक प्रतिष्ठा का भी हनन होता है. इसलिए स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें. इसके लिए शौचालय का निर्माण होना अति आवश्यक है. शौचालय निर्माण के लिए सरकार कई तरह की आर्थिक मदद भी कर रही है, जिसकी सहायता से भी आप शौचालय का निर्माण कर सकते हैं. इस अवसर पर डीएम के साथ एसपी प्रमोद कुमार मंडल, बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, स्थानीय मुखिया विमला देवी, सीओ स्नेह लता सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे.