कर्मियों को समय पर कार्यालय पहुंचने का दिया निर्देश
Advertisement
बीडीओ के निरीक्षण में गायब मिले आवास सहायक, कटेगा वेतन
कर्मियों को समय पर कार्यालय पहुंचने का दिया निर्देश अरवल : प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार ने प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा की. बीडीओ ने निर्देश दिया कि जनता की समस्या सुनने के लिए सभी विभागों में रजिस्टर रखें. जो भी लोग समस्या लेकर आएं, रजिस्टर में उनके […]
अरवल : प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार ने प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा की. बीडीओ ने निर्देश दिया कि जनता की समस्या सुनने के लिए सभी विभागों में रजिस्टर रखें. जो भी लोग समस्या लेकर आएं, रजिस्टर में उनके आवेदन को पंजीकृत करें, ताकि पता चल सके कि कौन-कौन सी समस्या आ रही है और उस समस्या को शीघ्र निष्पादन भी किया जा सके.
बीडीओ ने कहा कि नल-जल योजना में सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करना होगा.
जो गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और इंदिरा आवास कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस कार्यालय में तीन इंदिरा आवास सहायक अनुपस्थित मिले. अनुपस्थित इंदिरा आवास सहायक में सतीश कुमार, अनीता कुमारी, शशिकांत कुमार शामिल हैं. इनका एक दिन का वेतन काटा गया है एवं उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलाने पर उन पर कार्रवाई भी की जायेगी.
बीडीओ ने कहा कि पीएम आवास योजना व इंदिरा आवास योजना में तेजी से काम करें. जितना पैसा निकासी हुआ है, उनके अनुरूप आवास का निर्माण कराना सुनिश्चित करें. प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी कार्यालय में आते ही उपस्थिति पंजी में अपनी हाजिरी बनाना सुनिश्चित करेंगे. अगर हाजिरी नहीं बनाएंगे तो अनुपस्थित माना जायेगा. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायक सहित अन्य कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement