अरवल : जिला शिक्षा पदाधिकारी अमेरिका प्रसाद ने जिले के विभिन्न प्लस टू उच्च विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले प्लस टू उच्च विद्यालय किंजर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में विद्यालय में कुल 20 शिक्षकों में 13 शिक्षक अनुपस्थित मिले. उन्होंने विद्यालय में कुव्यवस्था पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही कहा कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है एवं स्पष्टीकरण पूछा गया है.
स्पष्टीकरण आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय संचालन सही तरीके से नहीं होने से किंजर उच्च विद्यालय के प्रभारी से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. अगर विद्यालय के शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिला तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीईओ ने प्लस टू उच्च विद्यालय रोहाई का भी निरीक्षण किया. इस विद्यालय में 14 में से 13 शिक्षक उपस्थित मिले एवं एक शिक्षक सीएल पर थे.