19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करपी में फूड प्वाइजनिंग से 36 लोग बीमार

27 लोगों का करपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया इलाज करपी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड क्षेत्र के लोहर बिगहा गांव में सोमवार की रात तिलक समारोह में आये लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये. इसके फलस्वरूप गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले […]

27 लोगों का करपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया इलाज

करपी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड क्षेत्र के लोहर बिगहा गांव में सोमवार की रात तिलक समारोह में आये लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये. इसके फलस्वरूप गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के बखारी गांव से लोहर बिगहा गांव निवासी केदार सिंह के पुत्र सुबोध कुमार के तिलक समारोह में शामिल होने लोग आये थे. सभी लोगों को नाश्ता कराया. इसके बाद ही लोगों में डायरिया के लक्षण उत्पन्न हो गये और बारी-बारी से बीमार पड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ती चली गयी. इसकी सूचना स्थानीय मुखिया ललन कुमार समेत अन्य लोगों को होते ही लोगों ने जिला प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर अस्पताल से दो एंबुलेंस एवं सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी से एक एंबुलेंस गांव में भेजा गया. एंबुलेंस पर सवार लोगों को करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,
जिनमें से अत्यधिक बीमार लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार तीन दर्जन लोग बीमार हुए. इनमें बखारी गांव के लोगों की संख्या ज्यादा थी. स्थानीय लोहर विगहा गांव के भी लोग इसमें शामिल है. ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार, सन्नी कुमार, सिमरन कुमारी, श्रवण कुमार, सुनैना देवी, कामिनी देवी, ममता कुमारी समेत कुल 27 लोगों को करपी लाया गया. इसके अतिरिक्त कुछ लोग शहरतेलपा गये और जिनकी स्थिति ज्यादा खराब थी, उन्हें सदर अस्पताल अरवल भेजा गया. स्थानीय मुखिया ने संभावना व्यक्त की है कि मिलावटी खाद्य पदार्थ इस्तेमाल होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार को सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ बिंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने लोहरबिगहा गांव में पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया. मेडिकल टीम में एएनएम रेखा कुमारी, सरोज कुमारी , सुधा कुमारी तथा स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर शामिल थे. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है. सभी लोग खतरे से बाहर हैं. पीड़ितों के बीच दवा का वितरण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें