बच्चे की स्थिति नाजुक
कलेर (अरवल) : महेंदिया थाना क्षेत्र के कोयल भूपत गांव में शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गयी, जब दोपहर से गायब गौतम शर्मा का इकलौता पुत्र शंभूरा आदित्य उर्फ मंगरु (आठ वर्ष) जब वापस अपने घर नहीं लौटा. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि कुछ घंटे बाद घर से करीब चार किलोमीटर दूर मनोज मुखिया के भट्ठा के पास सरसों के खेत से बेहोशी की हालत में बच्चा बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार कोयल भूपत निवासी पवन कुमार उसे बहला-फुसलाकर गांव से दूर ले गया और मारपीट कर बेहोश कर दिया.
मनोज ने बच्चे को मरा हुआ समझ कर बेहोशी की हालत में कोयल नहर पुल के आगे सरसों के खेत में फेंक दिया. शाम के समय जब भट्ठा के मजदूर शौच के लिए गया तो उसने बच्चे को देखकर मुंशी इसकी सूचना दी. इसके बाद भट्ठा के मुंशी ने ग्रामीणों को सूचना दी कि एक बच्चा बेहोशी की हालत में खेत में पड़ा हुआ है. इसके बाद कोयल निवासी वेंकटेश शर्मा, शेखर कुमार, भीम कुमार, सूरज कुमार और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो बेहोशी की हालत में मंगरू को देखा. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया, जहां से उसे डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.