असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का संदेह
Advertisement
खलिहान में आग लगने से लाखों का धान जला
असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का संदेह करपी(अरवल) : किंजर थाना क्षेत्र के कोचहसा गांव स्थित खलिहान में सोमवार कि रात 12:30 बजे आग लग जाने से लाखों रुपये का धान जल कर नष्ट हो गया. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते […]
करपी(अरवल) : किंजर थाना क्षेत्र के कोचहसा गांव स्थित खलिहान में सोमवार कि रात 12:30 बजे आग लग जाने से लाखों रुपये का धान जल कर नष्ट हो गया. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशामक विभाग के कर्मी वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर पूरी तरह से काबू पाया. इस धटना में उपेंद्र मिस्त्री अनिल चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी व हरेंद्र सिंह कुशवाहा के खलिहान में रखा धान समेत नेवारी का पूंज जलकर नष्ट हो गया. अनिल एवं अजय ने पांच बीघे बटाई पर खेती की थी. इनकी फसल जलकर नष्ट हो गयी.
जानकारी के अनुसार उपेंद्र मिस्त्री अपने खलिहान में तीन दिनों से नेवारी पीट रहा था. वह खलिहान में झोंपड़ी बनाकर अपने भगीना तथा मौसेरा भाई के साथ सोया हुआ था. आग की लपटें उठने पर सो रहे लोग जागे तो देखा कि झोंपड़ी के आगे आग धधक रही है. जान बचाकर झोंपड़ी से बाहर निकल कर हल्ला किया. ग्रामीणों के जुटने तक आग ने अजय चंद्रवंशी, अनिल चंद्रवंशी तथा हरेंद्र सिंह कुशवाहा के पूंज को भी अपनी चपेट में ले लिया. शोरगुल के बाद ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. किसी असमाजिक तत्वों के आग लगाये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. कुछ दिन पहले भी एक ट्रैक्टर में असामाजिक तत्वों ने आग लगा थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement