बैंकर्स के साथ की बैठक
Advertisement
समय पर छात्रों को उपलब्ध कराएं शिक्षा ऋण : डीडीसी
बैंकर्स के साथ की बैठक जहानाबाद नगर : सरकार की महत्वाकांक्षी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को सफल बनाने को लेकर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी रामरूप प्रसाद ने बैंकर्स के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को सफल बनाने में बैंकर्स महती भूमिका निभाएं. जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड […]
जहानाबाद नगर : सरकार की महत्वाकांक्षी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को सफल बनाने को लेकर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी रामरूप प्रसाद ने बैंकर्स के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को सफल बनाने में बैंकर्स महती भूमिका निभाएं.
जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का परफॉरमेंस बेहतर नहीं है.
इसमें हर हाल में सुधार लाने की जरूरत है. बार-बार ऐसी शिकायत मिलती है कि बैंकर्स इस योजना में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसके कारण छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है. आवेदकों को बेवजह परेशान करने से छात्र-छात्राओं का रूझान इस योजना से हटता जा रहा है. इन शिकायतों को दूर करने का निर्देश देते हुए डीडीसी ने बैंकों को अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाने को
कहा. साथ ही आवेदकों को समय पर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने को
कहा, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को
मिल सके.
आर्थिक हल युवाओं को बल प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से इंटर पास छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है, ताकि आर्थिक अभाव में कोई बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाये. ऐसे में इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में बैंक अधिकारी सहयोग करे. बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक के अलावे डीआरसीसी के अधिकारी
भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement