करपी (अरवल) : नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान में करपी इकाई द्वारा स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणवारी मठिया में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को इसके लिये शपथ दिलायी गयी. जिसमें सभी ने शपथ लिया कि सबसे पहले मैं स्वच्छ रहूंगा उसके बाद घर परिवार को उसके बाद पूरे गांव को स्वच्छ रखूंगा. प्रतिदिन स्वच्छता के लिए श्रमदान करूंगा व दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करूंगा. इसके लिए हम सभी लोग 100 लोगों से इस स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिए आग्रह व प्रेरित करूंगा. स्वच्छता के लिये मेरे द्वारा बढ़ाये गये एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में काफी बल मिलेगा.
इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार उर्फ रितेश, प्रधानाध्यापक मीना कुमारी, सत्येंद्र मोची, रमेश कुमार, राजू कुमार, बंदना कुमारी, विभा कुमारी, बेलवंती कुमारी एवं गीता समेत अन्य लोगों ने भी शपथ ली. प्रखंड समन्वयक ने बताया कि यह अभियान आज शुरू हुआ है जो 15 अगस्त तक लोगों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलायेगा.