सड़क पर आगजनी कर यातायात किया ठप
Advertisement
ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति को ले एनएच किया जाम
सड़क पर आगजनी कर यातायात किया ठप अरवल : नियमित बिजली आपूर्ति व जर्जर तार को बदलने के लिए मंझोपुर, बारा, रोहाई, बाजितपुर के ग्रामीणों ने एनएच 110 को भदासी के समीप जाम किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया. इस कारण उक्त पथ पर आने-जाने वाले […]
अरवल : नियमित बिजली आपूर्ति व जर्जर तार को बदलने के लिए मंझोपुर, बारा, रोहाई, बाजितपुर के ग्रामीणों ने एनएच 110 को भदासी के समीप जाम किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया. इस कारण उक्त पथ पर आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आने-जाने वाले यात्रियों को घंटो इंतजार करना पड़ा. जाम की सूचना पाकर कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, सदर बीडीओ जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने-बुझाने का काम किया.
ग्रामीण का कहना था कि बिजली काट ली जाती है इस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. साथ ही जर्जर तार के कारण किसी भी समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. जिस पर पदाधिकारियों ने 15 दिनों के अंदर इन समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया. इसके बाद आवागमन की प्रक्रिया जारी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement