कुर्था अरवल : सिद्धांत विहीन है नीतीश की राजनीति, जिसके वजह से बिहार आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. उक्त बातें शोषित समाज दल के जिला कोषाध्यक्ष राम नारायण सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कही. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह इस्तीफा देकर भाजपा के गोद जाकर स्वयं मुख्यमंत्री का पद पर शपथ लेना घृणित काम किया है.
इससे स्पष्ट होता है कि नीतीश कुमार सिद्धांत विहीन राजनीति कर कुर्सी के लालच में सांप्रदायिक, पूंजीवादी शक्तियों के गोद में चले गये. इन्होंने बिहार की जनता के जनादेश का अपमान किया है आने वाले दिनों में बिहार की जनता इसका करारा जवाब देगी. वहीं उन्होंने बिहार के तमाम समाजवादी पार्टियों को एकजुट होकर भाजपा नीतीश सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया है. उक्त आशय की जानकारी उन्होंने प्रेस बयान जारी कर दी.