कई अनुपस्थित कर्मियों की हाजिरी कटी
Advertisement
ड्यूटी में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी : डीएम
कई अनुपस्थित कर्मियों की हाजिरी कटी किंजर (अरवल) : अरवल के डीएम आलोक रंजन घोष ने शुक्रवार को किंजर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया व अस्पताल की उपस्थिति पंजी की बारीकी से जांच की. इस दौरान उपस्थित चिकित्सक डॉ अरुण कुमार आर्या से कई सवाल भी किये. लेकिन, उनके जवाब से असंतुष्ट […]
किंजर (अरवल) : अरवल के डीएम आलोक रंजन घोष ने शुक्रवार को किंजर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया व अस्पताल की उपस्थिति पंजी की बारीकी से जांच की. इस दौरान उपस्थित चिकित्सक डॉ अरुण कुमार आर्या से कई सवाल भी किये. लेकिन, उनके जवाब से असंतुष्ट डीएम ने कई कर्मियों की उपस्थिति पंजी में काट दी. वहीं, उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में प्रसव के लिए आनेवाली महिलाओं के परिजनों से एएनएम एवं आयुष चिकित्सक द्वारा डिस्चार्य के समय रिश्वत लेने की शिकायत मिली है, उन्हें सबक सिखाया जायेगा. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में कोताही किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं की जायेगी.
हर कर्मी को ड्यूटी के बदले पैसे मिलते हैं, तो कर्मी भी ड्यूटी कर कोई अहसान नहीं करते. वहीं, डीएम ने किंजर स्थित पुनपुन नदी के घाट व बाढ़ का जायजा लिया. उन्होंने पुनपुन नदी के पक्का घाट पर छोटे-छोटे बच्चों के स्नान करने पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. उन्होंने जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को बाढ़ से बचाव व रोकथाम के लिए सूर्य मंदिर घाट व नदी के पूर्वी किनारे पर फ्लैक्सेबुल बोर्ड लगाने की बात कही. डीएम के औचक निरीक्षक से किंजर स्थित सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मचा रहा. वहीं, डीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में मेरा औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिनके भी बच्चे किंजर-पुनपुन पुल से या पुल पर गाड़ी रुकवाकर उसकी छत पर चढ़ कर नदी में छलांग लगाते हैं, उनके अभिभावकों को चिह्नित कर दंडित किया जायेगा. साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सदा के लिए रद्द कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement