13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

करपी (अरवल) : महादलित दलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर अंचल योजना के तहत संचालित दो दिवसीय समर कैंप मंगलवार को संपन्न हो गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता जय बनर्जी ने बताया कि करपी प्रखंड के रामपुर चाय सोनभद्र बंसी सूरजपुर प्रखंड के अनुअा, अरवल प्रखंड के खबैनी एवं कोनिका महादलित टोला तथा कलेर प्रखंड […]

करपी (अरवल) : महादलित दलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर अंचल योजना के तहत संचालित दो दिवसीय समर कैंप मंगलवार को संपन्न हो गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता जय बनर्जी ने बताया कि करपी प्रखंड के रामपुर चाय सोनभद्र बंसी सूरजपुर प्रखंड के अनुअा, अरवल प्रखंड के खबैनी एवं कोनिका महादलित टोला तथा कलेर प्रखंड के कामता लोक शिक्षा केंद्र पर दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया. समर कैंप में स्कूली बच्चों की माताओं ने भी हिस्सा लिया.

समर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त केआरपी एवं प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक तथा लोक शिक्षा केंद्र पर प्रेरकों ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया. रामपुर चाय में मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अरुण कुमार, संजीत पांडे, केआरपी राजमणि कुमारी, प्रेरक दुर्योधन पासवान ने बच्चों एवं उनके साथ हो रही गतिविधियों का अवलोकन किया. करपी में केआरपी राजमणि कुमारी एवं प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अरुण कुमार, कलेर में केआरपी चैन देवी एवं प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक रामप्रवेश राम,

वंशी में केआरपी गणेश ओझा एवं प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक धनंजय कुमार चौधरी, अरवल में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक कृष्णा पासवान एवं केआरपी अमित आनंद तथा खभैनी में एसआरजी सुनीता कुमारी ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें