शाहपुर.
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत कराए गए सर्वेक्षण के उपरांत सूची से हटाये गये मतदाताओं के नाम को प्रकाशित किया गया है.प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह ने बताया कि वैसे सभी मतदाताओं का नाम जिनका नाम पुनरीक्षण के बाद नए मतदाता सूची से हटाए गए हैं उनका नाम है. बीडीओ ने बताया कि उक्त प्रकाशित सूची से जिनका नाम हटाया गया है वो अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

