आरा.पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरावं गांव में बुधवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर चौकीदार ने अपने ही भाई व भाभी की जमकर पिटाई कर दी. इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीरो पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मियों में पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरावं गांव निवासी 56 वर्षीय ओम प्रकाश सिंह एवं उनकी 50 वर्षीया पत्नी कबूतरी देवी है. इधर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उनका गांव में ही मेंन रोड पर एक डिसमिल जमीन है. जिसको लेकर उनके छोटे भाई सह चौकीदार रास बिहारी से एक वर्ष से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर वर्ष 2024 में पंचायती भी हुआ था. उसी विवाद को लेकर बुधवार की सुबह उनके बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद उनकी पिटाई कर दी गयी. जब उनकी पत्नी उन्हें बचाने गई तो उसने उनकी भी पिटाई कर दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी तरफ जख्मी ओम प्रकाश सिंह अपने सगे भाई व चतुर्भुजी बरावं के चौकीदार रास बिहारी पर जमीनी विवाद को लेकर खुद को रामी से एवं पत्नी को डंडे से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है