ePaper

Bhojpuri News : वीकेएसयू के दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा विवि प्रशासन

24 Jan, 2026 10:46 pm
विज्ञापन
Bhojpuri News : वीकेएसयू के दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा विवि प्रशासन

आगामी 28 जनवरी को आयोजित होने वाले वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है.

विज्ञापन

मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल उपाधियां व सम्मान प्रदान किये जायेंगे

आरा. आगामी 28 जनवरी को आयोजित होने वाले वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है. कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा कर्मी और अन्य कर्मचारी लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि समारोह के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं और हर छोटी-बड़ी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय परिसर में विशाल टेंट और पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. मंच निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं और आमंत्रित अतिथियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की जा रही है. अतिथियों के लिए विशेष सेक्शन, सुरक्षा घेरा और पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी अलग-अलग टीमें कार्यरत हैं. इस बार भी पंडाल निर्माण का जिम्मा विश्वविद्यालय के पुराने और अनुभवी ठेकेदार को सौंपा गया है, जिसने पूर्व में भी कई बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि अनुभव के कारण कार्य समय पर और गुणवत्ता के अनुरूप पूरा होगा. दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, उपाधियां और सम्मान प्रदान किये जायेंगे. यह समारोह छात्रों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि वर्षों की मेहनत के बाद उन्हें औपचारिक रूप से उपाधि प्राप्त होगी.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्युत व्यवस्था, पेयजल, प्रवेश और निकास द्वार, यातायात मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं. अधिकारियों के अनुसार पंडाल निर्माण के साथ-साथ साउंड सिस्टम, लाइटिंग और अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं पर भी तेजी से काम चल रहा है. विश्वविद्यालय परिसर में इन दिनों पूरी तरह से उत्सव जैसा माहौल है. दीक्षांत समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रशासन का दावा है कि सभी तैयारियां निर्धारित समय से पहले पूरी कर ली जायेंगी और 28 जनवरी को यह समारोह ऐतिहासिक और यादगार बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAH ABID HUSSAIN

लेखक के बारे में

By SHAH ABID HUSSAIN

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें