आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार दो दोस्त समेत तीन लोग जख्मी हो गये. पहली घटना नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप की है, जहां बाइक सवार दो दोस्त जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ला निवासी सत्य नारायण का 25 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार एवं टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मुहल्ला निवासी महानंद प्रसाद सिंह का 25 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार शामिल हैं. दोनों दोस्त हैं. बताया जाता है कि दोनों बाइक से बुधवार की दोपहर बीबीगंज गये थे. वापस लौटने के दौरान चंदवा मोड़ के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. वहीं, दूसरी घटना गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव के समीप की है, जहां बुधवार की दोपहर बाइक सवार ने यज्ञ देखने जा रहे किशोर को टक्कर मार दी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव निवासी बृजेश चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है. इधर, जख्मी के परिजन ने बताया कि गांव में यज्ञ हो रहा है. बुधवार की दोपहर वह घर से यज्ञ में घूमने जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है