आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला मुहल्ले में पूर्व के विवाद में सगे भाइयों को चाकू मार दिया. वहीं, बीच बचाव करने पर गर्भवती महिला समेत दो मारपीट में जख्मी हो गये .सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलाें में नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला मोहल्ला निवासी 31 वर्षीय अजय कुमार सिंह, 30 वर्षीय उसका भाई भीम कुमार, 28 वर्षीया कंचन देवी एवं 54 वर्षीया मानती देवी शामिल है. इनमें अजय कुमार सिंह को बाएं साइड गाल एवं उसके छोटे भाई भीम कुमार को बाएं साइड पीठ में चाकू लगी है इधर, अजय कुमार सिंह ने बताया कि मोहल्ले के ही भोला यादव से पूर्व से उनके गली में गाय बांधने व नाद रखने को लेकर विवाद चल रहा है. वे दोनों भाई पटना के बिहटा में प्राइवेट काम करते हैं. गुरुवार को जब वह दोनों अपने काम पर गए थे. इसी बीच गुरुवार की शाम भोला यादव अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ उनके घर में घुसकर मोबाइल चुराकर भागने लगा. उसे समय उसके घर में सिर्फ उसकी मां और पत्नी थी. जब वह दोनों शाम में आए और बोला कि तुमने मोबाइल क्यों चुराया. इसी बात को लेकर भोला यादव अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर दोनों भाइयों को चाकू मार दी. जब बीच-बचाव करने उसकी गर्भवती पत्नी व मां गई तो उन लोगों द्वारा लात-घुसो से दोनों की पिटाई कर दी गयी. इससे चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दूसरी तरफ जख्मी अजय कुमार सिंह ने भोला यादव एवं उसके परिवार के लोगों पर दोनों भाइयों को चाकू मारने व अपनी गर्भवती पत्नी एवं बूढी मां को लात-घुसो से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. सूचना पाकर नवादा थाना कार्यरत महिला दारोगा खुशबू कुमारी पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंची और जख्मियों से मिल घटना की जानकारी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है