आरा
. शहीद अकली देवी नगर में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष यादव रामसकल सिंह भोजपुरिया की अध्यक्षता में किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. संचालन सुदर्शन यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन सत्यनारायण यादव ने किया. उद्घाटन प्रो विजय सिंह मुखिया एवं डॉ रघुबर प्रसाद चंद्रवंशी ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया. अपने संबोधन में प्रो विजय सिंह मुखिया ने कहा कि चौधरी चरण सिंह समाजवाद के प्रखर प्रहरी और आजादी के अग्रदूत थे. डॉ रघुबर चंद्रवंशी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह एक किसान नेता थे और किसानों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे. उन्होंने ने उत्तर प्रदेश से जमींदारी प्रथा खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यादव रामसकल सिंह भोजपुरिया ने कहा कि चौधरी चरण सिंह गांधी जी के विचारों से प्रभावित होकर राजनीति में प्रवेश किये. समारोह को निर्मल सिंह शक्रवार, दिनेश यादव, अखिलेश यादव, भिखारी यादव, जगदीश यादव, जैनेंद्र कुमार, भोलाशंकर सिंह, बिरमनी सिंह, श्याम कुमार, मुन्नू, रामशंकर यादव, विजय कुमार, परमेश्वर पासवान, चन्दन पासवान, अली साबिर, जनेश्वर राम, रामचेला पासवान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है