आरा.
नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव में बुधवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने शौच कर घर वापस लौट रहे युवक गोली मार दी. जख्मी को बाएं हाथ में केहुनी के नीचे गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव निवासी जोगिंदर सिंह का 28 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार है. वह महाराष्ट्र के पूणे में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह पांच दिन पूर्व ही वह गांव लौटा था. उधर, घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इधर, जख्मी पप्पू कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह वह शौच करने के लिए बधार में गया था. जब वह वापस घर लौट रहा था. तभी बीच रास्ते में बाइक लगाकर दो हथियारबंद बदमाश पहले से खड़े थे. जैसे ही वह उनके नजदीक पहुंचा, तभी उनके द्वारा उसे गोली मार दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दूसरी तरफ जख्मी ने उक्त बदमाशों से अपने किसी भी विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है. हालांकि उक्त बदमाशों ने उसे गोली क्यों मारी. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जख्मी पप्पू कुमार के बयान पर चासी गांव के निवासी अनीश कुमार,मनीष कुमार,अभिषेक कुमार एवं चुन्नू कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में जख्मी पप्पू कुमार द्वारा बताया गया है कि एक दिन पूर्व आरोपी पक्ष के बच्चों में उनके घर के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर उन लोगों के द्वारा स्थानीय थाना में आरोपी पक्ष के लोगो के खिलाफ मारपीट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी विवाद को लेकर उसके द्वारा नामजद लोगों पर घटना को अंजाम आरोप लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है